#1 जेरिको/लौलेर बनाम टैज/मिडिओं
Ad
Ad
शायद ही कोई मैच हो जो केवल तीन सेकंड में ख़त्म हुआ है। सुनने में शायद ये आपको चौंका दे, लेकिन यह सच है। 2000 के रॉ में ऐसा ही हुआ था। जेरिको और लौलेर ने टैज और मिडिओं को बस तीन सेकंड में हरा दिया था। केवल छोटे चड्डी में आये मिडिओं को देख कर टैज विचलित हो गए। इस मौके का फायदा उठा कर लौलेर ने ताज़्ज़ को पिन कर दिया। कुछ ही पलों में ख़त्म हुए इस मैच से ताज़्ज़ चौंके गए इसके साथ साथ वें लज्जित भी हुए। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor