1984, से शुरू हुए रैसलमेनिया में WWE ने इसे इममॉर्टल्स के शो के रूप में दिखाया है। जैसे जैसे समय बीतते गया ये इवेंट WWE का सबसे बड़ा इवेंट बन गया और इसमें जीत से रैसलर्स का करियर बन जाता है। शुरू से ही हावी होते हुए कई रैसलर्स ने एक मिनट के पहले ही मैच जीत लिया है।
इतने ज्यादा दर्शकों के सामने जल्दी मैच खत्म होता है, तो दर्शकों को बुरा लगता है। इस आर्टिकल में हम रैसलमेनिया के सबसे छोटे मैच के बारे में बात करेंगे।
इस लिस्ट के सभी मैचों के समय को जोड़ दिया जाये तो कुल समय होता है, 1 मिनट 10 सेकंड।
ऑनरेबल मेंशन: हल्क हॉगन बनाम योकोजुना, रैसलमेनिया IX में WWE चैंपियनशिप के लिए (00.22 सेकंड)
#5 JBL बनाम रे मिस्टेरियो, रैसलमेनिया 25 (00.21 सेकंड)
1 / 5
NEXT
Published 10 Apr 2016, 10:54 IST