#3 डेनियल ब्रायन बनाम शेमस, रैसलमेनिया 28 (0:18 सेकंड)
Ad
रैसलमेनिया 28 में डेनियल ब्रायन ने अपना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप 2012 के रॉयल रम्बल विजेता, शेमस के खिलाफ बचाना था। इस मैच को शेमस ने केवल 18 सेकंड में जीतकर, WWE वर्ल्ड चैंपियन बन गए। डेनियल ब्रायन के साथ उनकी उस समय की गर्लफ्रेंड ऐजे ली भी आई थी। ली की मौजूदगी एरीना में खास थी। रेफरी ने घंटी बजवाते हुए समय शुरू करवाया। डेनियल को ऐजे ली से गुड लक किस लेनी थी और उन्होंने रसियों के पास जाकर किस ली। जब ब्रायन मैच लड़ने के लिए पलटे तब तक सेल्टिक वारियर तैयार खड़े थे। आयरिश खिलाडी ने ब्रायन पर कई किक मारने लगे। इतने जल्दी ये सब हुआ की ब्रायन को पता ही नहीं चल की आखरी हो क्या रहा है। 18 सेकंड में शेमस ने ब्रायन को पिन कर दिया।
Edited by Staff Editor