#2 केन बनाम चावो गरेरो, रैसलमेनिया 24 (0:11 सेकंड)
Ad
24 रैसलर्स के बैटल रॉयल को जीतकर केन को रैसलमेनिया 24 में ECW ख़िताब के लिए चावो गरेरो को चुनौती देने का मौका मिला। मैच केवल ECW के लिए था, लेकिन फिर भी ये 11 सेकंड में खत्म होगा। मैच के पहले चावो केन की एंट्री का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन हमेशा रैंप पर चल कर आनेवाले केन इस बार रिंग के नीचे से निकले। इसपर चैंपियन चावो घबरा गए। घंटी बजते ही केन ने चावो को चोकस्लैम दे दिया और पिन कर दिया। कुछ ही महीनों में केन ऐसे रैसलर बन गए जिन्होंने तीनों ब्रांड (रॉ, ECW और स्मैकडाउन) की चैंपियनशिप जीती थी।
Edited by Staff Editor