इस समय मंडे नाइट रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे की स्टोरीलाइन के अलावा जो सबसे रोचक कहानी चल रही है, वो शील्ड के दो पूर्व सदस्य डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की है। पिछले कुछ हफ़्तों से WWE इन दोनों पूर्व साथियों के साथ आने लाने की ओर इशारा कर रही है, लेकिन अभी भी डीन एम्ब्रोज तीन साल पहले सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए धोखे को नहीं भूले हैं और इसी वजह से वो रॉलिंस के ऊपर दोबारा विश्वास करने से कतरा रहे हैं। WWE ने इसी सिलसिले में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोल कराया, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या डीन एम्ब्रोज को एक बार फिर सैथ रॉलिंस के ऊपर विश्वास करना चाहिए या नहीं? हालांकि वैसे अगर फैंस से पूछेंगे, तो उनका जवाब हमेशा एक ही होगा कि वो शील्ड को साथ में देखना चाहेंगे, लेकिन इस पोल में काफी हैरान करने वाले नतीजे देखने को मिले और सिर्फ 69 प्रतिशत फैंस ही इसके समर्थन में थे कि डीन एम्ब्रोज को सैथ रॉलिंस के ऊपर विश्वास रखना चाहिए और 31 प्रतिशत फैंस के मुताबिक सैथ रॉलिंस एक बार फिर एम्ब्रोज को धोखा दे सकते हैं। वैसे अफवाहों को सच माने, तो सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिजेरो और शेमस के खिलाफ समरस्लैम में मैच मिल सकता है और सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो वो समर के सबसे बड़े इवेंट टैग टीम चैंपियन भी बन सकते हैं। रॉलिंस और एम्ब्रोज की कहानी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी के बाद शुरू हुई थी, जहां रॉलिंस ने रिंग में आकर एम्ब्रोज को मिज़ और उनके साथी से बचाया। गौर करने वाली बात यह थी कि एम्ब्रोज ने उसके बाद आकर यह बात कही थी उन्हें किसी की जरुरत नहीं है और वो शील्ड रीयूनियन को नहीं चाहते। हालांकि उसके बाद से ही लगातार हफ़्तों में यह दोनों साथ में दिखे हैं, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी होगी कि क्या यह दोनों साथ आकर शील्ड रीयूनियन की शुरुआत करते हैं या नहीं।