रोमन रेंस , सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज का नाम जब भी एक साथ लिया जाता है, तो फिर हर किसी WWE फैंस को शील्ड ही याद आती है। जी, हां शील्ड एक वो टीम है जिसने कंपनी के हर बड़े सुपरस्टार को मारा है। शील्ड के सुपरस्टार्स ने एक टीम के तौर पर बेहतर काम किया लेकिन जब अकेले रिंग में पहुंचे तो चैंपियन बनकर ही बाहर आए। कुछ वक्त पहले शील्ड फिर से एक साथ आई थी लेकिन अब रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के मुताकिब अब WWE में शील्ड फिर से नहीं दिखने वाली है। WWE अब शील्ड के लिए कोई प्लान तैयार नहीं करने वाली है। दरअसल, शील्ड को लगभग तीन साल पहले सैथ रॉलिंस ने तोड़ दिया था। जिसके बाद ये तीनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए थे। साल 2017 के अंत में TLC पे पर व्यू के दौरान शील्ड को फिर से रियूनियन की । TLC में इनका मैक होने ही वाला था कि रोमन रेंस बीमार पड़ गए और उनकी जगह कर्ट एंगल ने मैच में ली। इसके बाद कई सारे लाइव इवेंट पर शील्ड दिखी लेकिन कभी ट्रिपल एच हिस्सा लेते रहे कभी कोई और सुपरस्टार। रोमन रेंस के ठीक होने के बाद ऐसा लगा था कि शील्ड फिर से राज करने को तैयार है लेकिन डीन एम्ब्रोज को हाथ पर गंभीर चोट आई और वो बाहर हो गए। ऐसे में शील्ड के पास अकेले लड़ने के अलाव कोई रास्ता नहीं था। डीन एम्ब्रोज की गैरमौजूदगी में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने अपना रास्ता बनाया। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की दोस्ती भी दिखाई तो दुश्मनी को फैंस ने देखा। रॉयल रंबल में रेंस ने अपने साथी सैथ को एलिमिनेट किया था।जबकि लाइव इवेंट में ये दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। अब रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर का मानना है कि शील्ड के साथ WWE का काम पूरा हो गया है। अब कंपनी शील्ड पर कोई काम नहीं करने वाली है। बताया जा रहा है कि रैसलमेनिया में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर से जीत लेंगे जबकि रैसलेमनिया के बाद ड्राफ्ट में सैथ रॉलिंस को स्मैकडाउन में भेज दिया जाएगा। जिससे साफ है कि ये तीनों एक ब्रांड का हिस्सा नहीं होंगे तो शील्ड का एक जुट होकर काम करना नामुमकिन है। खैर, अगर डेव मेल्टडर की बातें सही साबित होती है तो फैंस शील्ड को अब फिर से नहीं देख पाएगी, जबकि WWE ड्राफ्ट के बाद रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के रास्ते अलग करने का प्लान लगभग तैयार कर चुकी है। देखना होगा कि क्या शील्ड के साथ अच्छा होता है या बुरा।