सट्टा बाजार ने इस समय डेनियल ब्रायन को इस साल रंबल मैच का अनौपचारिक विजेता बताया है। स्काईबैटस, पैडी पावर्स और बैटफेयर जैसी कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिन्होंने डेनियल ब्रायन, सीएम पंक, NXT सुपरस्टार किल्लीअन डैन और द अंडरटेकर को रंबल मैच का सम्भावित विजेता बताया है। अब डेनियल ब्रायन रोमन रेंस और नाकामुरा के साथ ही इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। ब्रायन के रंबल मैच जीतने के पीछे का कारण उनके और शेन मैकमैहन के बीच चल रहा विवाद है, जिसका अंत शायद रैसलमेनिया पर होगा और अनुमानित तौर पर इस बदलाव के यहीं कारण हैं। इस ग्राफ में आपको पता चल जाएगा कि डेनियल ब्रायन सभी के फेवरेट बने हुए हैं। डेनियल ब्रायन के सट्टे का भाव 66/1 से 9/1 या 10/1 हो गया है। यहां ये बात ध्यान देने योग्य है कि ब्रायन को इन-रिंग कॉम्पिटिशन से अलग कर दिया गया है क्योंकि उन्हें अभी इसकी अनुमति नहीं दी गई। WWE के डॉक्टर्स ने उन्हें रिंग में फाइट करने के लिए क्लीन चिट नहीं दी है। वैसे इस लिस्ट में फिन बैलर और डॉल्फ जिगलर है। सबसे खास बात ये है कि अभी तक जितनी भी रिपोर्ट आई थी किसी में डेनियल ब्रायन का नाम नहीं था। अब जैसे-जैसे रॉयल रंबल नजदीक आ रहा है तो उनका नाम भी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गया हैं। इस समय स्मैकडाउन में जो स्थिति चल रही है उससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो रंबल में विजेता बन सकते हैं। फैंस भी उन्हें रिंग में देखना चाहते है। अगर रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन रिंग में आते है तो फिर वो रैसलमेनिया में भी फाइट करेंगे। शेन मैकमैहन के साथ उनका मुकाबला हो सकता हैं। ये एक ड्रीम मैच होगा। जिसकी उम्मीद सभी फैंस अभी लगा रहे हैं। लेखक: डेनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला