पूर्व WWE सुपरस्टार साइमन गोच ने अपना नाम साइमन ग्रिम किया

कई पूर्व WWE टैलंट की तरह साइमन गोच ने WWE छोड़ने के बाद अपना इनरिंग नाम बदला। ड्रू मैकइंटायर ने अपना नाम ड्रू गैलोवे रख लिया, डैरिक बेटमैन ने EC3 रख लिया और हाल में साइमन गोच अब साइमन ग्रिम बन गए हैं। उन्होंने अपना नाम नए स्टोर में टीशर्ट के जरिए बताया। पूर्व वौंडविलियन को मेन रोस्टर में कभी भी चमकने का मौका नहीं मिला। एडेन इंग्लिश और ग्रिम ने पिछले साल डैब्यू किया था और पेबैक के आसपास वो न्यू डे के साथ फिउड में आए, जहां उन्होंने एंजो अमोरे को चोटिल किया था। उसके बाद एक्सट्रीम रूल्स में उनका सामना न्यू डे से हुआ था, लेकिन टाइटल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ड्राफ्ट के बाद भी उनका भाग्य नहीं बदला। ब्लू ब्रांड में जाने के बाद वो सिर्फ एक जॉबर ही बने रहे गए। पूर्व NXT टैग टीम चैम्पियन के लिए वहाँ ज्यादा कुछ नहीं था। मामले को खराब करने के लिए गोच को गुस्से की प्रॉबलम थी, जिसके कारण वो बैकस्टेज फाइट में रहे। अंत में वौंडविलंस को कोई मौका ही नहीं दिया गया और 5 अप्रैल को गोच को रिलीज कर दिया गया। रैसलिंग के नियम को देखा जाए, तो बात जब WWE की आती है, तो एक सुपरस्टार को कंपनी को छोड़ने के बाद अपना नाम बदलना होता है। साइमन गोच नाम का राइट WWE के पास था। गोच को अपने लिए नई जगह ढूंढनी थी, लेकिन उन्होंने अपना ही प्रो रैसलिंग टीज़ शुरू कर दिया, जिसमें शर्ट दो डिजाइन में थी, जिसका नाम साइमन ग्रिम था। यह बात अभी किसी को भी नहीं पता कि ग्रिम अब कहा परफ़ोर्म करेंगे। एक पूर्व WWE टैलंट होने के नाते उन्हें जल्द ही दूसरा काम मिल सकता है। उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर इंग्लिश को एक बार फिर अपने पुराने गिमिक पर लौटना होगा, जहां वो WWE में सबको प्रभावित करना चाहेंगे। यह चीज अभी साफ नहीं है कि उनका यह गिमिक उन्हें कहा लेकर जाएगा, लेकिन अभी वो बेस्ट ब्रांड का हिस्सा है, जहां उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे।