WWE ने हाल ही में सुपस्टार सिमोन गोच को रिलीज कर दिया है। कंपनी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में ये लिखा गया है कि, WWE गोच के शर्त और कंडीशन से सहमत है। तो 5 अप्रैल को हम उन्हें रिलीज कर रहे है। आगे के भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं। BREAKING: WWE has come to terms on a mutually agreed upon release with Simon Gotch as of today, April 5, 2017. https://t.co/zYX4XsZL53 — WWE (@WWE) April 5, 2017 गोच को WWE ने साल 2013 में साइन किया था। गोच ने NXT में कई शानदार फाइटें लड़ी। वो टैग टीम चैंपियन भी रहे। कुछ ही साल पहले उन्होंने स्मैकडाउन लाइव में डैब्यू किया था। लेकिन यहां उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया। पिछले साल बैकस्टेज में सिनकारा के साथ हुई फाइट के बाद गोच काफी मुश्किल में आ गए थे। इस घटना के बाद वो ऑफ टेलीविजन हो गए थे। फिर उन्हें एकतरफा सिनकारा के हाथों हारना पड़ा था। गोच की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई क्योंकि बैकस्टेज में उन्होंने काफी सारे अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।