पिछले हप्ते स्मैकडाउन लाइव के दौरान कुछ अधिकारियों ने रिपोर्ट किया कि दो सुपरस्टार्स सिनकारा औऱ साइमन गोच की लडाई हुई थी। WWE लॉकर रूम में इस तरह की घटनाओं को लेकर काफी सख्त रही है और दोषी पाए जाने वाले सुपरस्टार्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। हालांकि इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी WWE ने इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं की है। लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि WWE ने फाइट को लेकर कुछ नहीं किया। ऑल रैसलिंग न्यूज की मानें तो साइमन गोच को लड़ाई के लिए सजा मिल रही है। साइमन गोच का नाम कई सारे लाइव इवेंट्स से हटा लिया गया है। इस हफ्ते हुए लाइव इवेंट से उनका नाम गायब था। उनके टैग टीम पार्टनर एडेन इंग्लिश अपोलो क्रूज के साथ सिंगल्स मैच लड़ रहे थे। हालांकि सिनकारा लाइव इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। आपको याद दिला दें कि ड्राफ्ट से पहले टैग टीम लूचा ड्रैगंस को तोड दिया गया। अब दोनों सिंगल्स मैच लडा़ करेंगे।