इस हफ्ते के रॉ में केविन ओवंस और सैथ रॉलिंस के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नो डिसक्वालीफिकेशन मैच देखने को मिला। ये मैच काफी अच्छा था, लेकिन जिस चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा, वो सिनकारा का मास्क पहनकर क्रिस जैरिको का दर्शकों के बीच आकर सैथ पर हमला करना था।
इस बारे में सिनकारा ने ट्वीट कर अपनी बात रखी।
(क्रिस जैरिको ने भी ट्विटर के जरिए इस बात को साफ किया कि ये मास्क रिस्पैक्ट का प्रतीक है।)Beautiful mask!!! ??? https://t.co/BeTwQrTZi9
— Sin Cara (@SinCaraWWE) November 22, 2016
(मैं मजाक नहीं उड़ा रहा पागल, ये मास्क रिस्पैक्ट का प्रतीक है) Y2J ने अपने पोडकास्ट में कहा कि ये मास्क सिन कारा ने उन्हें दिया था और उन दोनों स्टार्स के बीच कोई मनमुटाव नहीं हुआ। अपने पोडकास्ट में जैरिको ने कहा, "सिन कारा अच्चे इंसान हैं और वो मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने ही मुझे मास्क दिया था। सिनकारा अभी बुरे दौर से गुजर रहे हैं, WWE अधिकारियों ने उनसे किनारा कर लिया है। wrestlinginc.com के मुताबिक सिनकारा को बफैलो में टेपिंग्स में आने के लिए खुद ड्राइव करना पड़ा था, जबकि उनके साथी रैसलर चार्टर्ड फ्लाइट से आए थे। इन सब बातों के अलावा सिन कारा को रेगुलर चेंज रूम में चेंज करने की परमिशन नहीं दी गई। उन्होंने इसके लिए दूसरे रूम का इस्तेमाल किया। दरअसल कुछ दिनों पहले जैरिको और सिन कारा के बीच फाइट की खबर सामने आई थी। ये पहला मौका नहीं है जब सिनकारा अपने साथी रैसलरों के साथ लड़ते हुए दिखे। जुलाई में WWE ड्राफ्ट के दौरान सिन कारा, साइमन गोच के साथ लड़े थे। सिनकारा अभी तक WWE में अपना कोई खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं। उनके बैकस्टेज परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। सिनकारा के लिए अपने भविष्य को सही दिशा में ले जाना काफी कठिन होगा। मास्क पहनकर जैरिको द्वारा सैथ पर हमला करने का वीडियो:It wasn’t trolling, moron. It was a sign of respect. https://t.co/M4xeQfmONk
— Chris Jericho (@IAmJericho) November 23, 2016
Published 26 Nov 2016, 13:08 IST