हर्व और गर्व आज WWE यूनिवर्स के लिए नए चेहरे होंगे, लेकिन वे करीब 10 साल से रैसलिंग कर रहे हैं। साल 2006 में दोनों ने रैसलिंग शुरू की थी। उन्हें अधिकतर कामयाबी एक्सट्रीम कैनेडियन चैंपियनशिप रैसलिंग में मिली। वहां पर वे 5 बार टैग टीम चैंपियन रहे थे और इसके अलावा वे TNA के रिंग का किंग में भी नज़र आ चुके हैं। WWE में आने से पहले दोनों भाईयों ने जेफ जैरेट की ग्लोबल फाॅर्स रैसलिंग में भी काम किया है। वहां पर उन्होंने इतिहास बनाते हुए पहला टैग टीम ख़िताब अपने नाम किया था। GFW के जीत के बाद ये टीम क्रूज़रवेट क्लासिक से जुड़ गई।
Edited by Staff Editor