मनी इन द बैंक पीपीवी अमेरिका के मिसूरी में हुआ। ये रैंडी ऑर्टन का होमटाउन है, रैंडी ने अपने होमटाउन में WWE चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ मैच लड़ा। मनी इन द बैंक पीपीवी को देखने को लिए रैंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन, रिक फ्लेयर के अलावा कुछ और रैसलिंग लैजेंड्स भी रिंग साइड मौजूद थे। WWE चैंपियनशिप मैच शुरु होते ही रैंडी ऑर्टन ने अपना आक्रामक रूख दिखाते हुए जिंदर महल पर हमला शुरु कर दिया। शुरुआत में रैंडी ने अपने होमटाउन के दर्शकों के सामने जिंदर पर अच्छी बढ़त बना ली थी। मैच के दौरान कई बार सिंह ब्रदर्स ने दखल दी। इस वजह से रैफरी ने गुस्से में आकर सिंह ब्रदर्स को रिंग साइड से बैकस्टेज जाने के लिए कह दिया। सिंह ब्रदर्स बैकस्टेज जा ही रहे थे, अचानक दोनों रिंग साइड चले गए जहां बॉब ऑर्टन और रिक फ्लेयर जैसे लैजेंड्स बैठे हुए थे। सिंह ब्रदर्स ने रैेंडी ऑर्टन के पिता बॉब ऑर्टन की कॉलर पकड़ ली और उन्हें खींचने लगे। What are the @SinghBrosWWE doing?! #MITB #WWEChampionship pic.twitter.com/noZVFOZxcY — WWE Universe (@WWEUniverse) June 19, 2017 अपने पिता बॉब ऑर्टन के साथ हो रही बदसलूकी को देखने के बाद रैंडी ऑर्टन गुस्से से लाल हो गए। रैंडी ऑर्टन ने सुनील और समीर सिंह को बुरी तरह मारना शुरु कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने दोनों ही भाइयों को अलग-अलग टेबल पर बुरी तरह मारा। रिंग के बाहर उन्होंने दोनों भाइयों को RKO का शिकार बनाया और अपने पिता के साथ हुई बदसलूकी का बदला लिया। Bye-bye, @SinghBrosWWE... #MITB #WWEChampionship pic.twitter.com/S5ggyaEYen — WWE Universe (@WWEUniverse) June 19, 2017 हालांकि ये चीज़ द वाइपर रैंडी ऑर्टन को भारी पड़ी। दोनों भाइयों को चित्त करने के बाद जिंदर महल मैच लड़ने के लिए रिंग में गए। तभी जिंदर महल ने उन्हें अपना फिनिशर खल्लास दे दिया और मैच को अपने नाम किया। इस तरह जिंदर WWE चैंपियनशिप बचाने में कामयाब रहे। अब लगता है कि जिंदर और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी खत्म हो गई है।