हाल ही में WWE का लाइव इवेंट पिट्सबर्ग में हुआ जहां रिंग अनाउंसर माइक रोम ने 24*7 चैंपियनशिप को जीता, लेकिन कुछ देर बाद ही वो उसे हार गए। समीर सिंह ने भी लाइव इवेंट में ही आर ट्रुथ को हराकर 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इसके बाद समीर सिंह ने रोम से कहा कि इस बात को अनाउंस करे कि वो चैंपियन बन गए। हालांकि जैसे समीर ने रोम को बैक दिखाई, उसी वक्त रिंग अनाउंसर ने मौके का फायदा उठाकर समीर को पिन किया और 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जलद ही सुनील सिंह ने सभी को हैरान करते हुए उन्हें रोल अप किया और नए 24*7 चैंपियन बन गए। समीर सिंह इस बात से खुश नजर नहीं आए कि सुनील ने टाइटल को जीत लिया है। इसके बाद दोनों की रिंग में बहस हो गई। यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के बड़े मैच का हुआ एलान इसका फायदा आर ट्रुथ ने उठाया और सुनील सिंह को पिन करके एक बार फिर 24*7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। नीचे दिए गए इंस्टाग्राम पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कैसे लगातार नए 24*7 चैंपियन देखने को मिले: View this post on Instagram Last night at #WWEPittsburgh, @mikeromewwe became 24/7 Champion, but it didn’t last... A post shared by WWE (@wwe) on Dec 28, 2019 at 1:38pm PSTइस जीत के साथ आर ट्रुथ अब 27वीं बार WWE 24*7 चैंपियन बने हैं और इस चैंपियनशिप के साथ उन्हें 127 दिनों से ज्यादा हो गए हैं।