कुछ दिनों पहले लाइव इवैंट में ब्रे वायट चोटिल हो गए थे, और तब से इसी बात की चर्चा चल रही है की कब ब्रे रिंग में दिखेंगे, और WWE उनके साथ क्या नया कर सकती है। इस बारे में खुद ब्रे ने कुछ संकेत दिए हैं। उन्होने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा है की मैं ऐसे लोगों को योद्धा बनाता हूँ जिनकी किसी को उम्मीद ही नहीं होती, इस ट्वीट में उन्होने सिस्टर एबीगेल का ज़िक्र भी किया है।
आपको बता दें की ब्रे वायट ने हमेशा से सिस्टर एबीगेल का ज़िक्र किया है, लेकिन ये नहीं बताया है की वो हैं कौन। वो कई बार ये बोल चुके हैं की उन्हे अपनी बहन एबीगेल से प्रेरणा मिलती है। कई बार इस बारे में बातें हो गई हैं की कब सिस्टर एबीगेल ब्रे के साथ दिखेंगी। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की WWE ने सिस्टर एबीगेल को वायट फ़ैमिली में शामिल करने पर विचार बना लिया है। ब्रे की वापसी अभी कोई पक्की ख़बर तो नहीं है, पर कहा जा रहा है की वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं। हो सकता है की समरस्लैम में वापसी करके सबको चौका दें, वैसे सिस्टर एबीगेल के रूप में WWE किसको ला सकती है ये देखना भी रोचक होगा।