आज हुए रॉ के एपिसोड में WWE ने कल स्मैकडाउन में एक बड़े मैच की घोषणा की है। WWE चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन में नंबर वन कंटेंडर का मैच होगा। इसमें 6 सुपरस्टार आमने- सामने होंगे। 30 अप्रैल को होने वाले पेबैक में WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन का मुकाबला ब्रे वायट से होगा। ये हॉरर ऑफ हाउस मैच होगा। पिछले हफ्ते हुए सुपरस्टार शेकअप में ब्रे वायट मंडे नाइट रॉ में चले गए है। और अगर पेबैक में रैंडी ब्रे वायट को हरा देते है तो फिर उन्हें चैलेंज करने वाला कोई नहीं होगा। इस मैच में सैमी जेन, ल्यूक हार्पर, एरिक रोवन, जिंदर महल, और डॉल्फ जिगलर होंगे। इस मैच का विजेता जो भी होगा वो रैंडी ऑर्टन या फिर ब्रे वायट में से जो भी चैंपियन बनेगा उसे चुनौती देगा। A brand new #1Contender for the #WWEChampionship will be determined TOMORROW in a #SixPackChallenge on #SDLive at 8/7c on @USA_Network! pic.twitter.com/90PVyNSEoA — WWE (@WWE) April 18, 2017 हालांकि पहले रैंडी ऑर्टन को अपना टाइटल ब्रे वायट के खिलाफ स्मैकडाउन के एक्सल्यूसिव पीपीवी बैकलैश में डिफेंड करना था, लेकिन हाउस ऑफ हॉर्रस के कारण इस मैच को आने वाले रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी पेबैक में डाला गया। सुपरस्टार्स के साथ शेक अप के दौरान ब्रे वायट को स्मैकडाउन से मंडे नाइट रॉ में डाला गया। इस शेक में सबसे चौंकाने वाला पल ये रहा कि पूर्व वायट फैमिली के मेंबर ल्यूक हार्पर और अभी के सदस्य एरिक रोवन को स्मैकडाउन में ही रखा गया है। फिलहाल रैंडी ऑर्टन के लिए कहा जा रहा है कि जब वो पेबैक में ब्रे वायट के खिलाफ अपना टाइटल डीफेंड करेंगे तो रैंडी इस मैच को जीत लेंगे और आने वाले पीपीवी में अपने खिताब को बचाएंगे। रैंडी ऑर्टन की निगाहें सिर्फ अभी ब्रे वायट के खिलाफ पेबैक में होने वाले मैच पर है, उम्मीद है कि रैंडी इस मैच को जीत लेंगे और चैंपियनशिप के रिकॉर्ड में एक और इबारत लिखेंगे। अब देखना होगा कि अगर रैंडी अपनी बादशाहत को कायम रखते है तो आने वाले वक्त में उनके खिलाफ कौन होगा।