कुछ महीनों पहले मैट हार्डी भारत में थे और हमारे पास उनका इंटरव्यू लेने का मौका था और हमने उनके इन-रिंग फ्यूचर के बारे में पूछा था। सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने इस बारे में भी जानकारी दी थी कि ब्रे वायट के साथ क्या हुआ है।
हार्डी ने कहा था, "मेरे हिसाब से वायट को थोड़े आराम की जरूरत है। उनका एक कार एक्सीडेंट हुआ था तो मेरे हिसाब से यह सबके लिए थोड़ा आराम करने का समय था। मेरे हिसाब से आपको ब्रे वायट और मैट हार्डी का एवोल्यूशन देखने का मौका मिलेगा।"
भले ही लोग वायट को सिंगल्स प्रतियोगी के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन सबको पता है कि वह कल्ट लीडर के रूप में सबसे बेहतरीन होते हैं। उनके किसी भी समय वापस आने की उम्मीद की जा सकती है। यदि वह वायट फैमिली के साथ एक बार फिर से जुड़ते हैं तो फिर उसके नए सदस्य कौन होंगे? हम सभी को पता है कि ल्यूक हार्पर ने अपने रिलीज की मांद कर दी है तो उनका फैमिली में रहना गिने-चुने दिनों का ही हो सकता है। एक नजर डालते हैं नए वायट फैमिली मेंबर्स के रूप में कुछ नए लोगों पर।
#6 & 5 द एस्सेंशन
द एस्सेंशन को टीवी पर देखे हुए लंबा समय हो गया है और उन्हें रिपैकेज करके ब्रे वायट के साथ जोड़ देना उनके करियर का बेस्ट मूव साबित हो सकता है। द एस्सेंशन को कुछ खास काम नहीं मिल रहा है तो यदि वे वायट फैमिली का हिस्सा बनते हैं तो यह उनके लिए शानदार होगा। ब्रे वायट उनसे उनका बेस्ट निकलवा सकते हैं और WWE में तोड़फोड़ जारी रख सकते हैं।
#4 किलियन डैन
किलियन डैन को द वायट फैमिली में वह रन दिया जा सकता है जो उन्हें सैनिटी में मिलना चाहिए था। द मिज़ ने रैसलमेनिया से पहले इस तिकड़ी का सामना किया था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन ऐसा करते समय उन्होंने सैनिटी की सारी हीट ले ली थी। इस तिकड़ी का विखंडन हो गया है क्योंकि वुल्फ ने NXT UK ज्वाइन कर लिया तो वहीं एरिक यंग और किलियन डैन अलग-अलग ब्रांड में हैं। डैन को वायट फैमिली के साथ जोड़ना उनके लिए फ्रेश स्टार्ट हो सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3 बो डैलास
ब्रे वायट और बो डैलास में हम वास्तविक जिंदगी की जोड़ी देख सकते हैं। यह ऐसी संभावना है जिस पर कई बार बहस हो चुकी है और लगातार होती रहती है, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं हो सका है। ब्रे वायट अपने भाई से नीचे हैं और भले ही वह मेन रोस्टर पर मोमेंटम के साथ आए हैं, लेकिन उनका कोई भी कैरेक्टर चला नहीं है। डालास एक एक्टर हैं और उनके लिए किसी सुपरनैचुरल व्यवहार को अपनाना कोई बड़ी बात नहीं होगी। बो डैलास को रिपैकेज किया जाना चाहिए।
#2 एबिस
हमें पता है कि आप में से ज़्यादातर लोग इस सुझाव को सिरे से खारिज कर देंगे। हालांकि, एबिस हाल के समय तक रैसलिंग कर रहे थे और भले ही वह WWE के बैकस्टेज प्रोड्यूसर हैं, लेकिन यदि वह मास्क लगा लें या फिर पुराने दिनों की तरह अपने चेहरे को पेंट कर लें तो वह आसानी के साथ वायट फैमिली का हिस्सा बन सकते हैं। एबिस काफी क्रिएटिव भी हैं तो उनका वायट फैमिली के साथ जुड़ना काफी अच्छा हो सकता है।
#1 निक्की क्रॉस
WWE में सिस्टर एबिगेल के पार्ट को पूरा करने के लिए निक्की क्रॉस से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता है। हमें यह बात अभी भी नहीं पता है कि निक्की स्मैकडाउन में रहेंगी या फिर रॉ में और इसी कारण ऐसा लगा रहा है कि WWE के पास उनके लिए स्पेशल प्लान हैं। निक्की क्रॉस को अपने साथ रखने के बाद ब्रे वायट ऐसा ताकत बन सकते हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता। निक्की क्रॉस सिस्टर एबिगेल के कैरेक्टर को अपना बना सकती हैं और WWE यूनिवर्स को चौंका सकती है।
उल्लेखनीय अपवाद
कई WWE सुपरस्टार्स हैं जो वायट फैमिली का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन अब वे अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां वायट फैमिली में जाना उनके लिए लाभकारी नहीं होगा। वायट फैमिली के बारे में सोचते हुए सबसे पहले रैंडी ऑर्टन, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डैनियल ब्रायन का नाम दिमाग में आता है, लेकिन ये तीनों ही इतने बड़े सुपरस्टार हो चुके हैं कि उनका वायट फैमिली को ज्वाइन करना संभव ही नहीं है। लार्स सुलिवन के शरीर को देखते हुए उन्हें भी वायट फैमिली के लिए उपयुक्त कहा जा सकता है, लेकिन उनके केस में भी यही बात है।