कुछ महीनों पहले मैट हार्डी भारत में थे और हमारे पास उनका इंटरव्यू लेने का मौका था और हमने उनके इन-रिंग फ्यूचर के बारे में पूछा था। सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने इस बारे में भी जानकारी दी थी कि ब्रे वायट के साथ क्या हुआ है। हार्डी ने कहा था, "मेरे हिसाब से वायट को थोड़े आराम की जरूरत है। उनका एक कार एक्सीडेंट हुआ था तो मेरे हिसाब से यह सबके लिए थोड़ा आराम करने का समय था। मेरे हिसाब से आपको ब्रे वायट और मैट हार्डी का एवोल्यूशन देखने का मौका मिलेगा।"भले ही लोग वायट को सिंगल्स प्रतियोगी के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं, लेकिन सबको पता है कि वह कल्ट लीडर के रूप में सबसे बेहतरीन होते हैं। उनके किसी भी समय वापस आने की उम्मीद की जा सकती है। यदि वह वायट फैमिली के साथ एक बार फिर से जुड़ते हैं तो फिर उसके नए सदस्य कौन होंगे? हम सभी को पता है कि ल्यूक हार्पर ने अपने रिलीज की मांद कर दी है तो उनका फैमिली में रहना गिने-चुने दिनों का ही हो सकता है। एक नजर डालते हैं नए वायट फैमिली मेंबर्स के रूप में कुछ नए लोगों पर।#6 & 5 द एस्सेंशनYou’re work always makes me smile. Thank you 🤘☠️🤘 https://t.co/7mtMxll9Rr— Viktor (@ViktorRiseWWE) March 20, 2019द एस्सेंशन को टीवी पर देखे हुए लंबा समय हो गया है और उन्हें रिपैकेज करके ब्रे वायट के साथ जोड़ देना उनके करियर का बेस्ट मूव साबित हो सकता है। द एस्सेंशन को कुछ खास काम नहीं मिल रहा है तो यदि वे वायट फैमिली का हिस्सा बनते हैं तो यह उनके लिए शानदार होगा। ब्रे वायट उनसे उनका बेस्ट निकलवा सकते हैं और WWE में तोड़फोड़ जारी रख सकते हैं।#4 किलियन डैनGood luck @TheEricYoung Good luck @TheWWEWolfe I'll miss you both terribly. Had the time of my life as part of Sanity!! You are phenomenal in the ring and outside of it. Thanks to everyone who supported us 👊 pic.twitter.com/BKFxeb5kUE— Damian Mackle (@KillianDain) April 16, 2019किलियन डैन को द वायट फैमिली में वह रन दिया जा सकता है जो उन्हें सैनिटी में मिलना चाहिए था। द मिज़ ने रैसलमेनिया से पहले इस तिकड़ी का सामना किया था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन ऐसा करते समय उन्होंने सैनिटी की सारी हीट ले ली थी। इस तिकड़ी का विखंडन हो गया है क्योंकि वुल्फ ने NXT UK ज्वाइन कर लिया तो वहीं एरिक यंग और किलियन डैन अलग-अलग ब्रांड में हैं। डैन को वायट फैमिली के साथ जोड़ना उनके लिए फ्रेश स्टार्ट हो सकती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं