रैसलिंग की दुनिया के 10 सबसे विशाल रैसलर्स

9b631-1511602114-500

एक लंबी चौड़ी कद काठी इस बात का पुख्ता सबूत है कि आप बड़े हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप अच्छे रैसलर भी होंगे। क्योंकि उसके लिए आपको रिंग की कैमिस्ट्री समझ आनी चाहिए और फैंस छोटी हाइट वाले रैसलर्स को भी पसन्द करते हैं। जैसे कि फिन बैलर या एजे स्टाइल्स। आज हम आपको बताते हैं उन 10 रैसलर्स के बारे में जो बड़े कद काठी के थे और रिंग में धमाल भी करते थे।

#10 केविन नैश

केविन नैश ने जब टाइटन स्पोर्ट्स से WCW का रुख किया तो वो काफी प्रचलित थे और उसकी वजह से टर्नर के शो को काफी प्रसिद्धि मिली। वो 90 के दशक में बहुत सारे टाइटल्स जीत चुके थे और सिर्फ यही नहीं, वो NWO के संस्थापक रहे हैं। उनके अंदर भले ही अंडरटेकर जैसा तेज ना हो लेकिन वो जब माइक पर बोलते हैं तो लोग सुनते ज़रूर थे और हाँ वो रैसलिंग इतिहास के सबसे गूफी किरदारों में से एक हैं, फिर चाहे आप उन्हे डीजल कहें या कुछ और।

#9 बिग कैट एर्नी लैड

6ded4-1511602346-500

इनके बारे में तो बस यहीं कहा जा सकता है कि इन्होंने जिस भी प्रमोशन के साथ काम किया, धमाल ही किया है। इनके अंदर माइक और रिंग दोनो से जुड़ी जबरदस्त स्किल थी और वो 1970 के दौर में जैरी लौलर तथा मि. रैसलिंग से भी लड़ चुके हैं। उन्होंने आंद्रे द जायंट को भी पटखनी दी है, और ये कोई आसान बात नहीं है।

#8 हेयसटैक्स कॉलहॉन

091ff-1511602612-500

टेक्सास निवासी इस 6'7" लम्बे रैसलर ने 50 और 60 के दशक में अपने काम से लोगों को मंत्रमुग्ध रखा। पैट ओ'कॉनर के संग उनकी लड़ाई बहुत ही ज़बरदस्त थी और उसके साथ ही ब्रिस्को ब्रदर्स के साथ उनकी टैग टीम भी अच्छी थी। उन्होंने अपने काम से अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित किया ताकि और बड़े साइज़ वाले लोग इस बिज़नेस में आ सके।

#7 वन मैन गैंग

b5b8c-1511602843-500

6'9" लम्बे और 400 पाउंड वज़नी वन मैन गैंग ने अपने समय में बहुत ही ज़बरदस्त रैसलिंग की है। उन्होंने एक बेहद घातक किस्म की रैसलिंग की है, और उनको बैम बैम बिगेलौ तथा हल्क होगन से लड़ने का श्रेय प्राप्त है। WWE ने उनके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, और उसका कारण है उनका वो केस जिसमें उनका नाम है, लेकिन उनका नाम एक बहुत ही बड़े लैजेंड की तरह याद रखा जाएगा।

#6 गोरिल्ला मानसून

3d947-1511604607-500

अपने स्कूल के दिनों से ही वो 3 खेलों में मशगूल थे जैसे कि फुटबॉल, ट्रैक फील्ड और रैसलिंग। अपनी रैसलिंग स्किल्स के साथ साथ वो माइक पर भी अच्छे थे और अच्छे प्रोमोज कट करते थे। इसके साथ ही वो एक अच्छे कमेंटेटर भी थे। उन्होंने बॉबी हीनन के साथ एक जबरदस्त टैग टीम बनाई जिसमें वो बेबीफेस तो हीनन हील बने थे। उनकी कमाल की एथेलेटिक एबिलिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मोहम्मद अली के साथ भी लड़ाई की है, और उसका नतीजा क्या रहा होगा, ये बताने की ज़रूरत है क्या?

#5 किंग कॉन्ग बन्डी

2976d-1511605063-500

बन्डी एक बहुत ही ताकतवर रैसलर थे और भले ही उन्होंने कोई बड़ी चैंपियनशिप ना जीती हो, लेकिन उनके द्वारा रैसेलमेनिया 2 पर हल्क हॉगन के साथ लड़ा गया स्टील केज मैच सबको याद होगा। ये कहा जाता था कि उन्होंने एस डी जोंस को महज 9 सेकंड में हरा दिया था जबकि असलियत में वो 17 सेकंड्स था। वो रैफरी से कहते थे कि 5 काउंट ज़रूर होनी चाहिए ताकि लोगों को ये पता चल सके कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को कितनी बुरी तरह हराया है। उनका खौफ इतना था कि कोई बैकस्टेज भी उनसे कुछ नहीं बोलता था, ना जाने कब जान के लाले पड़ जाए।

#4 बैम बैम बिगैलो

091fd-1511605478-500

बैम बैम बिगैलो ने 80/90 के दशक में WCW, WWE और ECW में लड़ाई लड़ी थी और वो ऐसा करने वाले अकेले रैसलर थे, तथा यहीं उन्होंने अपनी पहली टाइटल भी जीती थी। उनका नाम कहीं पर भी नहीं बदला क्योंकि इस नाम का कॉपीराइट उनके पास ही था। उनकी अलग ड्रेस और टैटू एक पहचान थे। वो फेडरेशन और कम्पनीज सिर्फ इस बिनाह पर छोड़ दिया करते थे अगर उन्हें लगता था कि कम्पनी उन्हें सही पैसा नहीं दे रही है।

#3 द ग्रेट खली

9ea4c-1511605827-500

खली ने एक समय कई फिल्मों में काम किया था, और वो 7'1" लंबे भी थे, पर इन सबसे ज़्यादा बड़ी चीज़ थी उनका डेब्यू जिसमें उन्होंने अंडरटेकर को चित कर दिया था। उसके बाद उन्होंने बतिस्ता के साथ एक पंजाबी प्रिज़न मैच में भाग लिया, और वो मैच आज भी WWE में होता है। इसके बाद उन्होंने रैसलिंग करनी बंद कर दी, लेकिन आज भी वो भारतीय रैसलर्स को प्रशिक्षण देते हैं, और एक नई रैसलिंग की खेप तैयार कर रहे हैं। वो एक पूर्व WWE चैंपियन भी रहे हैं।

#2 बिग जॉन स्टड

3ac4d-1511606184-500

किलर कोलवस्की द्वारा ट्रेन किए गए बिग जॉन स्टड ने आंद्रे द जायंट और बैम बैम बिगेलौ को अपनी सीमाओं तक खींच दिया था। उन्होंने NWA अमेरिकन हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और रेवेंस फ्लॉक के मेंबर रॉन रीस/स्टड को रिंग के लायक बनाया। उन्होंने एक बार आंद्रे द जायंट के साथ 10,000 डॉलर का एक मैच लड़ा, जिसे वो हार गए, लेकिन आंद्रे ने वो पैसा फैंस के बीच बांट दिया। आज वो जीवित नहीं है, लेकिन उनकी लेगेसी आज भी जिंदा है, जो अच्छी लड़ाई लड़ते थे, माइक पर अच्छा बोलते थे और दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए खुद हार सकते थे।

#1 आंद्रे द जायंट

57986-1511612390-500

ये सिर्फ शरीर ही नहीं दिल से भी काफी बड़े थे, और अपने साथियों पर कुछ मज़ाक भी किया करते थे। हल्क होगन उनसे जुड़ी कई कहानियां बताते हैं, और साथ ही ये भी कि वो कैसे इंसान थे। उन्होंने एक समय के बाद अपने टाइटल को टेड डीबीआसी के हाथों सरेंडर कर दिया था। उनकी बातचीत हो और इस ज़बरदस्त मैच की बात ना हो ये मुमकिन नहीं है। लेखक: क्रिस्टोफर सकॉट वैगनर अनुवादक: अमित शुक्ला