जैसा कि डर्टी शीट्स ने हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा था, कई दर्शक ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में हुए मंडे नाइट रॉ को 22 बीच बॉल्स और आठ मेक्सिकन वेव की मदद से हाईजैक करने की कोशिश कर रहे थे। मेन इवेंट के रैसलर्स का ध्यान बीच बॉल को देखकर भटक गया था। इसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
दर्शकों की इस हरकत का जवाब जॉन सीना ने शो खत्म होने के बाद दिया। इसे आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं।
बीच बॉल एक और ऐसी चीज़ है जिसे WWE ने अपने इवेंट्स से बैन कर दी। इस हफ्ते के शो पर कई दर्शकों को बीच बॉल की घटना के कारण शो से बाहर किया गया था। जहां जॉन सीना ने कहा कि उन्हें दर्शकों की हरकत मज़ाकिया लगी, वहीं फिन बैलर और जेसन जॉर्डन इससे काफी नाराज दिखे। उनके मैच के समय दोनों का ध्यान इसकी वजह से विचलित हो गया था। जिन्हें बीच बॉल छोड़ते हुए पकड़ा गया उन्हें तुरन्त बाहर कर दिया गया। हालांकि इससे भी दर्शक नहीं रुके। ये घटना तब शुरू हुई जब सभी को ये मालूम हुआ कि जॉन सीना और रोमन रेन्स टैग टीम बनकर काम करेंगे। इसके बाद दर्शकों ने शो अपने हिसाब से चलाने की कोशिश की। इस घटना का दोष रोमन रेन्स और जॉन सीना पर नहीं थोपा जा सकता। लेकिन ये घटना उन्हीं के मैच से शुरू हुई। मेन इवेंट शुरू होने के 5 मिनट के अंदर ही 6 बीच बॉल छोड़े गए।