रैसलमेनिया 33 2 अप्रैल को फ्लॉरिडा से लाइव आएगा। रैसलमेनिया तीसरी बार फ्लॉरिडा में आयोजित किया जाएगा। साल के सबसे बड़े इवेंट में अब 6 हफ्तों से भी कम वक़्त बाकी है और अभी भी इतने बड़े इवेंट के लिए मैच कार्ड साफ नहीं हो पाया है। अभी के हालात को देखते हुए कई मैचों की अफवाहें सामने आ रही है और कई बसे सुपरस्टार्स इस इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। अबतक सिर्फ गोल्डबर्ग और लैसनर के मैच का ही ऐलान हुआ है और WWE ने अभी तक किसी दूसरे मैच का ऐलान नहीं किया है। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच ने भी कड़वट ले ली है और चीजें थोड़ी अलग नज़र आ रही हैं।
ऑफिशियल कार्ड
ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग
जो होना तय है?
फास्टलेन में गोल्डबर्ग, केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैम्पियन बनेंगे, जिसका मतलब रैसलमेनिया में लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच चैंपियनशिप के लिए होगा। इससे ओवंस भी जैरिको से लड़ने के लिए फ्री हो जाएंगे। रॉयल रंबल में जो भी हुआ उसके बाद रेंस Vs अंडरटेकर का मैच भी देखने को मिल सकता है।
जो मैच निश्चित ही होंगे ?
ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल टाइटल) अंडरटेकर Vs रोमन रेंस केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको आंद्रे द जाइंट मेमोरियल मैच
अफवाहित मैच ?
ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल टाइटल) ब्रे वायट VS रैंडी ऑर्टन (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) बिग शो Vs शैक ओ नील जॉन सीना और निकी बैला Vs द मिज और मरीस डीन एम्ब्रोज़ Vs बैरन कोर्बिन (आईसी चैंपियनशिप) ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन अमेरिकन एल्फा Vs द उसोस (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल) अंडरटेकर Vs रोमन रेंस नेविल Vs ऑस्टिन एरिस (क्रूजरवेट टाइटल) केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको (यूएस चैंपियनशिप) शार्लेट Vs बेली Vs नाया जैक्स Vs साशा बैंकस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) आंद्रे द जाइंट मेमोरियल मैच
संभावित मैच कार्ड
ब्रॉक लैसनर Vs गोल्डबर्ग (यूनिवर्सल टाइटल) ब्रे वायट VS रैंडी ऑर्टन (WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप) बिग शो Vs शैक ओ नील ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन Vs एंजो और कैस (रॉ टैग टीम टाइटल) जॉन सीना और निकी बैला Vs द मिज और मरीस डीन एम्ब्रोज़ Vs बैरन कोर्बिन (आईसी चैंपियनशिप) ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस नेविल Vs ऑस्टिन एरिस (क्रूजरवेट टाइटल) एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन अमेरिकन एल्फा Vs द उसोस (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल) अंडरटेकर Vs रोमन रेंस नेओमी Vs बैकी लिंच Vs मिकी जेम्स Vs एलेक्सा ब्लिस (स्मैकडाउन विमेन्स चैंपियनशिप) क्रिस जैरिको Vs केविन ओवंस सैमी जेन Vs रुसेव Vs सिजेरो Vs शेमस Vs कोफी किंगस्टन Vs बिग ई (यूएस चैंपियनशिप) शार्लेट Vs बेली Vs नाया जैक्स Vs साशा बैंकस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप) आंद्रे द जाइंट मेमोरियल मैच