द डर्टी शीट्स ने अपने यूट्यूब चैनल और iट्यून्स पर "DS ब्रेकिंग न्यूज़" के जरिये ये बताया है कि बैटलग्राउंड वीकेंड पर समरस्लैम को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। खबर मिल रही है कि पहले केविन ओवन्स बनाम शेन मैकमैहन, एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना और नओमी बनाम शार्लेट के मैच की तैयारी थी जिसे बाद में बदल दिया गया। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस रविवार को होने वाले समरस्लैम में केविन ओवन्स का सामना US चैंपियन एजे स्टाइल्स से होगा और शेन मैकमैहन वहां विशेष रेफरी होंगे। वहीं जॉन सीना का सामना बैरन कॉर्बिन से होगा और शार्लेट को मैच कार्ड में जगह नहीं मिली। समरस्लैम के कुछ हफ्तों पहले ही इन कार्ड्स को क्यों बदला गया इसका हमे कोई अंदाजा नहीं। सीना और स्टाइल्स के मैच को इसलिए रद्द किया गया क्योंकि कंपनी, शेन और ओवन्स के बीच हैल इन ए सैल मैच की तैयारी कर रही है। इसलिए बैटलग्राउंड के बाद एजे स्टाइल्स और केविन ओवन्स के बीच मैच का निर्णय आखरी समय पर लिया गया। बैटलग्राउंड के 48 घंटो पहले शार्लेट बनाम नओमी के मैच को रद्द किया गया था। रविवार को होने वाले समरस्लैम में जिंदर महल का सामना शिंस्के नाकामुरा से होगा। जून से बनाए गए इस निर्णय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। समरस्लैम मैच कार्ड में कई बड़े मैच शामिल हैं और इसलिए इसमें किये गए थोड़े बदलाव से दर्शकों को समझ नहीं आये होंगे। हालांकि कई बड़े मैचे जो रद्द किया गया है लेकिन लम्बे समय के लिए बनाए गई योजना को ध्यान में रखते हुए इन निर्णय पर सवाल नहीं उठाए जा सकते। खासकर तब जब दर्शक क्रिएटिव टीम से हमेशा कुछ नया मांगते रहते हैं। मैच कार्ड को देखते हुए ये ऐसा लग रहा है कि स्मैकडाउन और रॉ के बीच कड़ी टक्कर है और उसी के चलते कुछ अहम बदलाव किए गए हैं।