रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में जिस तरह रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर ने हराया इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पिछले तीन साल से रोमन रेंस को मेन इवेंट के लिए हमेशा बिल्ड किया जा रहा है। लैसनर ने जिस तरह रोमन को पीटा,वो कहीं ना कहीं रैसलमेनिया का सबसे गंदा जोक था। रैसलमेनिया में लैसनर की जीत और रेंस का जो मजाक बना उसका कारण भी क्लीयर हो गया, ये तब क्लीयर हुआ जब WWE ने इस बात का एलान किया कि ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इन दोनों के बीच स्टील केज मैच होगा। लैसनर ने WWE में रीसाइन कर लिया और चैंपियनशिप मैच का एलान भी हो गया। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने जो कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया है वो ज्यादा टाइम तक नहीं है। CNN ने ट्वीटर पर अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को बस 27 अप्रैल तक ही आगे बढ़ाया गया है। उसी दिन ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल होगा। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। इसमें सबसे बड़ी खबर ये थी कि ब्रॉक लैसनर ने अपना मन बना लिया है कि वो UFC में वापसी करेंगे। और इससे पहले दो बार के तहत उनकी डील हुई है जिस पर वो दिखेंगे। My understanding is Lesnar signed for one more match. Audible called by Vince during the match last night when Roman wasn’t getting over at all. Now Lesnar will lose the belt in front of a more conducive audience. — Jeremy Botter (@jeremybotter) April 9, 2018 There may be an extra TV appearance in the deal, but at most I’m told this is a two appearance deal. — Jeremy Botter (@jeremybotter) April 9, 2018 इतनी शॉर्ट डील इसलिए कराई गई है क्योंकि ब्रॉक लैसनर का UFC में जाना अब पक्का हो गया है। लैसनर अब जल्द ही वहां के लिए ट्रेनिंग स्टार्ट कर वापसी करेंंगे। डाना व्हाइट ने भी लैसनर की वापसी को लेकर काफी उम्मीद जताई है। लैसनर ने जो डील अभी WWE के साथ की है वो कामचलाऊ है। ये बात सच है। पिछले सात साल से WWE में ब्रॉक लैसनर है। रैसलमेनिया 31 के बाद भी UFC में वो गए थे। 2016 में उन्होंने UFC में एक फाइट लड़ी थी। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जब रोमन रेंस बैल्ट जीत जाएंगे तो फिर ब्रॉक लैसनर अंतिम बार WWE टीवी पर कब नजर आएंगे? फैंस तो ऐसा नहीं चाहते है कि वो जाएं लेकिन लैसनर ने फिलहाल अपना मन बना लिया है।