#7 डीन एम्ब्रोज़
पिछले हफ्ते भी डीन एम्ब्रोज़ की द मिज के साथ स्टोरीलाइन लगातार जारी है। एम्ब्रोज़ ने अपने टॉक शो एम्ब्रोज़ असाइलम सैगमेंट के दौरान द मिज पर एक छोटी जीत हासिल की, लेकिन अधिकांश भाग के दौरान मिज, एम्ब्रोज़ से श्रेष्ठ रहे।
डीन एम्ब्रोज़ की द मिज के फ्यूड एक दूसरे की तरक्की के लिए है, और जबकि इन मल्टी सुपरस्टार के बीच रैसलमेनिया के लिए होने वाली फ्यूड के लिए रॉयल रंबल पर दिख सकते है। हम इन दोनों सुपरस्टार के बीच वन-ऑन-वन का एक्शन देख सकते है।
WWE पिछले हफ्ते रेैनी यंग और एम्ब्रोज़ के बीच के संबध को खत्म करती दिखाई दे रही हैं, लेकिन इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि यदि रैनी के इस हफ्ते या इसके बाद के हफ्ते में वापसी के संकेत मिले।
Edited by Staff Editor