Ad
कुछ हफ्ते पहले ही द मिज ने डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवाई। लेकिन इसके बाद भी वो अभी भी टॉप पर बने हुए है। जब भी वो आते है तो हफ्ते दर हफ्ते उनकी परफार्मेंस और अच्छी होती जा रही हैं। कुछ हफ्ते पहले टॉकिंग स्मैक के एपिसोड़ के एक यादगार सफर के बाद मिज एक बार फिर स्मैकडाउन पर चमके। जब वो रिंग में एम्ब्रोज़ और मेरिस के साथ नज़र आए। मिज के लिए साल 2016 बहुत शानदार रहा, और उनकी कुछ परफार्मेंस को देखते हुए हम 2017 में भी उनके एक और बेहतरीन साल को देख सकते है।
Edited by Staff Editor