Cageside seats ने हाल ही में यह रिपोर्ट दी है कि सबसे पहली स्मैक डाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच इस हफ्ते के शो के दौरान घायल हो गयी हैं। कब और कैसे ऐसा हुआ, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी, यहां तक कि उन्होंने यह भी नहीं बताया कि चोट किस प्रकार की और कितनी गहरी है और इससे ठीक होने में उन्हें कितना समय लगेगा। इस मंगलवार को बैकी लिंच और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नेओमी ने मनी इन द बैंक कार्मेला और नटालिया से एक टैग टीम मैच में मुकाबला किया था। Cageside seats ने अपनेे रिपोर्ट में कहा है कि बैकी इसी मैच के दौरान घायल हो गयी थी, लेकिन यह चोट बैकी को पहले से लगी कई चोटों का भी परिणाम थी।
रैसलिंग आब्जर्वर के ब्रायन एल्वारेज़ ने हाल ही में बताया था कि बेली शायद घायल हैं और बाद में WWE ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि बेली वास्तव में घायल हैं और यह भी बहुत कुछ ऐसा ही दूसरा घटनाक्रम है। अगर बेकी के घायल होने की रिपोर्ट सही हैं तो यह WWE के लिए मुश्किल स्थिति होगी क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर दोनों हो ब्रांड के दो सब बड़ी सुपरस्टार्स घायल हैं। Cageside seats के अनुसार रॉ पर बेली के घायल होने के दो ही दिन बाद अब शायद स्मैकडाउन सुपरस्टार बैकी भी इसी हफ्ते एक मैच के दौरान घायल हो गयी हैं। समरस्लैम के लिए बैकी को एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा लेकिन विमेंस चैंपियनशिप के लिए नटालिया का मुकाबला नेओमी से होगा और अगर WWE कार्मेला के साथ उनके कॉट्रैक्ट को लेकर एक बड़े सैगमेंट का प्लान बना रहा है तो इस मामले में बैकी को शायद अलग रखा जायेगा। WWE के द्वारा अभी तक बैकी की चोट की पुष्टि होना बाकी है और अगर यह मामला गंभीर निकला, हम उन्हें लगभग दो हफ़्तों तक स्मैकडाउन में नहीं देख पाएंगे। यह एक बड़ा संयोग ही है कि दो बड़ी पूर्व विमेंस चैंपियन दो दिन के अंतराल पर ही घायल हो गयीं लेकिन यही प्रोफेशनल रैसलिंग की प्रकृति है। यहां तक कि अगर आप सभी जरूरी सावधानी बरतते हैं फिर भी किसी न किसी तरीके से आप दिन के ख़त्म होने तक घायल हो सकते हैं।