ये साल रैंडी ऑर्टन के लिए काफी अलग ही रहा हैं। रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ अपना मैच जीते, लेकिन उस मैच ने सभी को निराश किया था। वहीं जिंदर से भी अपना टाइटल हार बैठे और कई बार प्रयास करने के बावजूद भी उसे जीत ना सके। इसके बाद उनका फ़्यूड रुसेव संग हुआ और वो सर्वाइवर सीरीज टीम मैच पर भी हारे। इसके बाद क्लैश ऑफ चैंपियंस पर भी नतीजा वही रहा। अब नई खबरों के मुताबिक रैंडी रैसलमेनिया 34 का हिस्सा नहीं होंगे। प्रो रैसलिंग डॉट कॉम के मुताबिक वो आने वाले हफ्तों में काफी कम जगहों पर आएंगे। जिसमें टीवी और लाइव शो भी हैं। उनका कोई भी परफॉर्मेंस 11 फरवरी 2018 के बाद निर्धारित नहीं है। वो सीधे रैसलमेनिया के बाद वाले शो पर अपनी वापसी करेंगे। इसका सीधा अर्थ है कि उन्हें भी बैकी लिंच जैसी किसी कहानी के माध्यम से बाहर किया जाएगा क्योंकि उनके द्वारा एज और क्रिश्चियन पॉडकास्ट पर ये बताया गया था कि वो फिल्मों के लिए ऑडिशन कर रहे हैं और हो सकता है कि वो उस बीच शूटिंग कर रहे हों। वैसे तो WWE में प्लान कभी भी बदल सकते हैं लेकिन इस समय और ये तस्वीर उनकी अनुपस्थिति ही बयां करती है। लेखक: डैनियल वुड, अनुवादक: अमित शुक्ला