क्या WWE में फिर कभी रैसल करते हुए दिखाई नहीं देंगे द रॉक?

रैसलमेनिया 32 में एरिक रोवन के साथ सबसे छोटे समय का मैच लड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके द रॉक ने अब रैसलिंग से थोड़ी दूरी बना ली है। इस बार WWE ने ये चाहा था कि वो और रोंडा राउजी के साथ एक मैच के लिए साथ आएं लेकिन ऐसा हो ना सका। इसकी बड़ी वजह डेव मेल्टज़र ने रैसलिंग ऑब्ज़र्वर रेडियो पर बताई जहां उन्होंने ज़िक्र किया कि रॉक एक बार नहीं बल्कि कई बार चोटिल हुए हैं जिनमें पहले हर्निया और बाद में हैमस्ट्रिंग की चोट शामिल है। बकौल मेल्टज़र, "जब आप एक बार चोटिल होते हैं तो ये माना जाता है कि ये शायद आखिरी बार होगा, पर जब इसकी मात्रा बढ़ने लग जाए और आपका काम आपको आनंद कम और परेशानी ज़्यादा देने लग जाए तो इसका मतलब है कि इन स्थितियों से अल्पविराम ले लेना चाहिए।" रैसलिंग और कम्पनी को रॉक काफी पसंद करते हैं और ये कहना जल्दबाजी होगी कि 46 वर्षीय रॉक अब रिंग में कभी कदम नहीं रखेंगे। ना सिर्फ उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी बल्कि कई अन्य प्रोड्यूसर्स भी ये नहीं चाहेंगे कि उनके उनपर लगे हुए पैसे बेकार जाएं। हॉलीवुड में द रॉक से बड़ा नाम ड्वेन जॉनसन का है और उन्हें फैंस तथा प्रोड्यूसर्स का अपार स्नेह मिला हुआ है, और कोई भी नहीं चाहेगा कि उन्हें कोई परेशानी हो। रैसलिंग के दिनों में आपको वो दौर ज़रूर याद होगा जब एटीट्यूड एरा में हमने रॉक को आकर कई ब्रैंड्स और लोगों के साथ ज़बरदस्त फिउड्स करते हुए देखा। इनमें स्टोन कोल्ड, विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच और मैनकाइंड या मिक फोली शामिल हैं। ये वो दौर था जब रैसलिंग एकदम असली और अलग ही स्तर की हुआ करती थी। उस समय रैसलिंग में एक अलग ही युद्ध चलता था, हालांकि ऐसा हमेशा रिंग में होता था, जबकि पर्दे के पीछे सब दोस्त हुआ करते थे। फैंस रॉक को रिंग में देखना चाहेंगे जहां वह अपने प्रतिद्वंदी को अपने प्रोमोज से या तो धराशाई कर रहे होंगे, या फिर पीपल्स एल्बो से अपना संदेश दे रहे होंगे। लेखक: फिलिपा मैरी; अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now