सर्वाइवर सीरीज काफी धमाकेदार रही। एलिनिमेशन मैच में रॉ की टीम ने शानदार जीत हासिल की। रॉ ने 4-3 से स्मैकडाउन को हराया। ब्रॉन स्ट्रोमैन का जलवा यहां पर देखने को मिला। उन्होंने नाकामुरा, बॉबी रूड और रैंडी ऑर्टन को एलिनिमेट किया।
सभी के बाहर हो जाने के बाद शेन मैकमैहन रिंग में अकेले बच गए। और उनके सामने कर्ट एंगल, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ट्रिपल एच थे।शेन मैकमैहन एक वक्त के लिए काफी डर गए थे। बॉबी रूड और नाकामुरा काफी पहले बाहर हो चुके थे। कर्ट एंगल ने अपना लॉक शेेन मैकमैहन पर लगा दिया। शेन बुरी तरह लड़खड़ा रहे थे। कई बार उन्होंने सबमिट करने की कोशिश की लेकिन हार नहीं मानी। अंत में ट्रिपल एच ने आकर कर्ट एंगल को रोकर दिया। ट्रिपल एच ने पैडिग्री शेन मैकमैहन को दे दी। और कर्ट एंगल को एलिनिमेट करवा दिया। ट्रिपल एच ने इस स्टोरी में नई जान ला दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब अकेले रिंग में बच गए। लेकिन ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को भी पैडिग्री देकर एलिनिमेट कर दिया।
बात चाहे जो भी हो लेकिन पहले ट्रिपल एच ने शेन को बचाया और फिर पैडिग्री देकर बाहर कर दिया। ट्रिपल एच ने ऐसा कर आगे के लिए कई रास्ते खोल दिए है। यानि की रैसलमेनिया 34 के लिए ट्रिपल एच ने यहां पर बीज बो दिए हैं। एलिमिनेशन मैच के अंत में कई बिल्ड अप आगे के लिए देखे गए हैं।
शुरूआत इसकी ट्रिपल एच ने तब कर दी थी जब उन्होंने जेसन जॉर्डन को पिछले हफ्ते पैडिग्री दी थी। उन्होंने कर्ट एंगल और उनके बेटे की स्टोरीलाइन में दरार डालने की कोशिश की। खुद वो टीम रॉ में शामिल हो गए। सर्वाइवर सीरीज के दौरान भी जेसन जॉर्डन के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया था।
कर्ट एंगल और ट्रिपल एच की फ्यूड आगे उम्मीद है कि हो सकती हैं। और इस लड़ाई में काफी दम भी हैं।