क्या WWE एक और फेमस फिनिशिंग मूव को बैन करने वाली है?

WWE के हेडक्वाटर में एक लिस्ट पोस्ट की गई है जिसमें WWE रिंग में बैन सभी मूव की जानकारी दी गई है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में एक और मूव का नाम जुड़ने वाला है। आपको बता दें कि मंड नाइट रॉ में क्रूजरवेट डिवीजन में हीडियो इटामी और द ब्रायन कैंड्रिक के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें हीडियो ने कैंड्रिक के ऊपर GTS फिनिशर लगा दिया, जिसके बाद ब्रायन कैंड्रिक को चोट लग गई। रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड के बाद ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई, जिनमें इस बात का दावा किया गया है कि ब्रायन कैंड्रिक को चोट लगने के बाद इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। खैर ब्रायन कैंड्रिक की चोट की WWE ने पुष्टि कर दी है WWE ने ट्वीट कर ब्रायन कैंड्रिक की चोट पर खुलासा करते हुए बताया कि उनकी नाक टूट गई है। हालांकि WWE ने उनके ठीक होने या वापसी करने को लेकर किसी भी तरफ की जानकारी नहीं दी है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैंड्रिक को किस तरफ चोट लगी।

youtube-cover

ब्रायन कैंड्रिक की नाक टूटने की वजह हीडियो इटामी का फिनिशिंग मूव GTS है। निगेल मैकगिनेस ने 205 Live पर कहा कि इस चोट के बाद ब्रायन कैंड्रिक लगभग दो महीनों तक एक्शन से बाहर रह सकते हैं। इसके अलवा सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रायन कैंड्रिक के लिए यह समय काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा क्योंकि उन्हें ऐसे समय चोट का सामना करना पड़ रहा है जब वह 205 लाइव रोस्टर पर अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। इससे पहले वाली रात पर इटामी ने जैक गेलेहर का सामना किया था। इसके अलावा एक दिलचस्प बात यह भी है कि इटामी ने जैक गेलेहर के साथ मैच GTS के बावजूद अपना मैच खत्म नहीं किया था। उन्होंने जैक गेलेहर को रोल कर चारों ओर घुमा दिया। इस बार GTS मूव के बाद भी किसी को कोई चोट नहीं लगी, हम कह सकते हैं कि यह शायद समय का फेर था, लेकिन फिर भी हमें लगता है कि WWE को अपने इन परफॉर्मेंस के दौरान इन चोटो से बचने की जरुरत है। अगर WWE हीडियो इटामी के इस मूव की जगह कोई और मूव ला सकता है जिसमें अगर हीडियो इटामी गलती भी करें तो भी किसी को चोट न पहुंचे तो फिर WWE इसकी जगह दूसरा मूव ला सकती है। हमारे ख्याल से अगर हमें हीडियो इटामी का ये मूव दुबारा देखने को नहीं मिलता है तो यह शर्म की बात होगी क्योंकि इस मूव का उद्ददेश्य चोट पहुंचाना नहीं था। हमारे ख्याल से सुप्लेक्स मूव तो इससे भी ज्यादा खतरनाक है तो क्या उसे सबसे पहले बैन नहीं करना चाहिए, लेकिन हमें लगता है कि GTS मूव हमें शायद दुबारा देखने को न मिले, फिर चाहें हम इस मूव को पंसद करे या करे। लेखक: एल आरोन वर्बल, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव