#6 जॉन सीना और ब्रे वायट का सैगमेंट
Ad

जॉन सीना जब भी WWE के किसी भी शो में नजर आते हैं, वो अपने आप शानदार बन जाता है। इस हफ्ते वह रिंग में आए और उन्होंने ब्रे वायट के खिलाफ प्रोमो दिया। सीना के अनुसार वायट WWE का भविष्य नहीं हैं। उन्होंने मैट रिडल, ड्रू मैकइंटायर और रिया रिप्ले जैसी रेसलर को कंपनी का भविष्य बताया।
उनके प्रोमो के बाद वायट रिंग में नजर आए और पूर्व WWE चैंपियन के इतना बोलने के बावजूद उससे कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि फायदा ही हुआ। 6 साल पहले इन दोनों की दुश्मनी काफी अलग थी और अब चीज़ें काफी अलग हैं। मगर एक बात साफ़ है, इस बार इसक अंत हो जायेगा। वायट, सीना को हरा देंगे और साबित कर देंगे कि वही कंपनी का भविष्य हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI