#1 रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग सिर्फ एक 'स्पीयर बनाम स्पीयर' मैच नहीं है
![Roman Reigns with a fantastic promo](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/03/8e43e-15841530657037-800.jpg 1920w)
रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में एक शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने अपने और गोल्डबर्ग के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि ये सिर्फ एक 'स्पीयर बनाम स्पीयर' मैच नहीं है।
द बिग डॉग ने बताया कि ये भविष्य का सवाल है। उन्होंने गोल्डबर्ग के पार्ट-टाइम रोल के बारे में भी बात की और उसकी खूब बुराई भी की।
उम्मीद की जा सकती है कि रेसलमेनिया में भी आगे चलकर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हर बड़ी कंपनी ने अपने इवेंट्स को सस्पेंड कर दिया है। अगर रेसलमेनिया के साथ भी ऐसा करना पड़ा तो इससे WWE को बड़ा नुकसान तो होगा मगर एक बंद स्टेडियम में परफॉर्म करने से तो अच्छा यही होगा कि शो बाद में हो जब कोरोनावायरस का खतरा टल चुका हो।
Edited by PANKAJ