5 बड़ी बातें जो इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa, Randy Orton,
WWE SmackDown में जमकर बवाल देखने को मिला (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) की धमाकेदार वापसी हुई। इसके साथ ही शो में कई बड़ी स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कई बड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।

5- WWE सुपरस्टार एंड्राडे अगले हफ्ते SmackDown में शायद यूएस चैंपियन नहीं बन पाएंगे

एंड्राडे ने इस हफ्ते SmackDown में कार्मेलो हेज को हराया। यह पूर्व AEW सुपरस्टार की कार्मेलो के खिलाफ 5 मैचों में तीसरी जीत है। अब एंड्राडे को ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। नाइट ने खुद शो में यह ऐलान किया।

एंड्राडे WWE में मेगास्टार के टक्कर के सुपरस्टार हैं। हालांकि, एलए नाइट को यूएस चैंपियन बने हुए अभी केवल 41 दिन हुए हैं और कंपनी का अभी उनसे टाइटल वापस लेने का कोई इरादा नहीं है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि एलए अगले हफ्ते SmackDown में पूर्व AEW सुपरस्टार को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं।

4- क्या नेओमी को WWE Bad Blood में मिलेगा बड़ा मौका?

नाया जैक्स को Bad Blood में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। बता दें, बेली और नेओमी ने इस हफ्ते SmackDown में आकर नाया को टाइटल मैच की चुनौती दी थी। अब अगले हफ्ते के लिए जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन vs बेली और नेओमी टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है।

इस मुकाबले में नेओमी और बेली में जो भी अपनी टीम को जीत दिलाएंगी, उन्हें नाया जैक्स के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखा जाए तो नेओमी को किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स टाइटल मैच मिले हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। यही कारण है कि उन्हें ही Bad Blood में नाया का चैलेंजर बनाया जा सकता है। जैक्स ने भी बैकस्टेज रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर को धमकी देकर यह मैच होने के संकेत दिए।

3- रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस WWE SmackDown में टैग टीम डिवीजन का मुख्य चेहरा बनने वाले हैं?

रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद केविन ओवेंस के साथ मिलकर ए टाउन डाउन अंडर को टैग टीम मैच में हराया। बता दें, रैंडी को पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट Bash In Berlin में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन को फिलहाल किसी नए सिंगल्स फिउड का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

इसकी जगह एपेक्स प्रिडेटर ब्लू ब्रांड में केविन ओवेंस के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन का मुख्य चेहरा बन सकते हैं। अगर ऐसा है तो इन दोनों टॉप स्टार्स के होने से इस डिवीजन को जबरदस्त फायदा हो सकता है। यही नहीं, रैंडी ऑर्टन और केविन को आने वाले समय में टामा टोंगा और टांगा लोआ के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने का भी मौका मिल सकता है।

2- WWE Bad Blood में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच कड़वाहट उनके हारने का कारण बनेगी?

रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी के बाद कोडी रोड्स के साथ मिलकर नए ब्लडलाइन की हालत खराब की थी। इसके बाद सोलो सिकोआ ने जेकब फाटू के साथ मिलकर रोमन और कोडी के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने की पेशकश की। शुरूआत में रेंस और रोड्स दोनों ही एक-दूसरे के साथ टैग टीम नहीं बनाना चाहते थे।

हालांकि, मेन इवेंट में मचे बवाल के बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए Bad Blood के लिए टैग टीम मैच ऑफिशियल कर दिया। देखा जाए तो रोमन और कोडी पुराने दुश्मन होने की वजह से एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। संभव है कि सोलो सिकोआ और जेकब फाटू Bad Blood में रेंस और रोड्स के बीच कड़वाहट का फायदा उठाकर उन्हें हरा सकते हैं।

1- WWE का अभी ब्लडलाइन का रीयूनियन कराने का कोई इरादा नहीं है

रोमन रेंस ने SummerSlam में अकेले वापसी की थी। उम्मीद थी कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन और जिमी के साथ नज़र आएंगे। हालांकि, रेंस इस बार भी अकेले ही नज़र आए। कई फैंस को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।

यही कारण है कि उन्हें Bad Blood में कोडी रोड्स को अपना टैग टीम पार्टनर बनाना पड़ा है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE का फिलहाल अभी पुराने ब्लडलाइन का रीयूनियन कराने का कोई इरादा नहीं है। संभव है कि ब्लडलाइन के रीयूनियन की कहानी की शुरूआत Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद की जा सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now