SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में ब्लडलाइन की कहानी में नया ट्विस्ट सामने आया। साथ ही, रोमन रेंस (Roman Reigns) की हालत खराब हो गई। यही नहीं, नए ब्लडलाइन को अपना 5वां मेंबर भी मिल गया। वहीं, यूएस चैंपियन को भी संभावित रूप से अगला प्रतिद्वंदी मिलते हुए देखने को मिला। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं मोटर सिटी मशीन गन्स
मोटर सिटी मशीन गन्स ने इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि, टॉमैसो चैम्पा के दखल के कारण मुकाबले का नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत हुआ। नो कॉन्टेस्ट के जरिए अंत होने की वजह से स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक और टाइटल मैच डिजर्व करते हैं।
वहीं, चैम्पा भी जॉनी गार्गानो के साथ मिलकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करना चाहते हैं। इस वजह से MCMG को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। अगर टॉमैसो चैम्पा यह संभावित मुकाबला हार जाते हैं तो वो जॉनी पर अटैक करके उनके साथ टीम का अंत कर सकते हैं।
4- क्या शिंस्के नाकामुरा के हाथों होगा एलए नाइट के WWE यूएस चैंपियनशिप रन का अंत?
एलए नाइट SummerSlam 2024 से ही यूएस चैंपियन बने हुए हैं। एलए अब तक कई सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। बता दें, नाइट ने इस हफ्ते SmackDown में लिगाडो डेल फैंटासमा के बेर्टो को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया।
इस मुकाबले के बाद शिंस्के नाकामुरा ने वापसी करते हुए मेगास्टार पर अटैक कर दिया। देखा जाए तो शिंस्के बेहतरीन सुपरस्टार हैं। अगर नाकामुरा को WWE की तरफ से तगड़ी बुकिंग मिलती है तो वो एलए नाइट के यूएस चैंपियनशिप रन का अंत करने में कामयाब रह सकते हैं।
3- WWE SmackDown में अगले हफ्ते कोडी रोड्स को भी चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं केविन ओवेंस
कोडी रोड्स ने इस हफ्ते SmackDown में केविन ओवेंस को रिंग में आने के लिए ललकारा था। हालांकि, केविन शो में मौजूद नहीं थे और निक एल्डिस ने आकर बताया कि मामला सॉल्व होने तक उन्हें शो से दूर रखा जाएगा। इसके बाद रोड्स ने रैंडी का बदला लेने के लिए ओवेंस के घर जाने का दावा किया।
अब प्राइजफाइटर को अगले हफ्ते SmackDown में आने की इजाजत मिल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन की तरह कोडी रोड्स को भी चोटिल करने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि कोडी को केविन के साथ कंफ्रंटेशन के दौरान सावधान रहना चाहिए।
2- WWE Survivor Series में WarGames मैच में रोमन रेंस के ग्रुप के लिए सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को हराना आसान नहीं होगा
WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड ने सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से हाथ मिला लिया। यही नहीं, ब्रॉन्सन ब्लू ब्रांड में नए ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स के साथ मिलकर रोमन रेंस और उनके साथियों की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। देखा जाए तो सोलो के पास पहले ही जेकब फाटू जैसे खतरनाक सुपरस्टार मौजूद हैं।
वहीं, रीड ने सिकोआ के साथ आकर इस ग्रुप को और भी मजबूत बना दिया है। यही कारण है कि Survivor Series में होने वाले WarGames मैच में रोमन रेंस और उनके साथियों के लिए सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को हराना आसान नहीं होगा। देखा जाए तो रोमन की टीम WarGames मैच के लिए अभी तक 5वां मेंबर भी नहीं ढूढ़ पाई है।
1- क्या WWE दिग्गज पॉल हेमन अपने ट्राइबल चीफ 'रोमन रेंस' से नाराज हो गए हैं?
फैंस काफी लंबे समय से WWE में पॉल हेमन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, जे उसो इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस को किसी को कॉल लगाने के लिए कह रहे थे। जैसा कि हमने बताया कि रेंस, सैमी ज़ेन और द उसोज़ ब्रॉल में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन के सामने टिक नहीं पाए थे।
इसके बाद रोमन रेंस ने शो के अंत में अपने 'वाइजमैन' पॉल हेमन को कॉल लगाया। हालांकि, पॉल का नंबर सर्विस के बाहर बता आ रहा था। देखा जाए तो रोमन WWE में हेमन को नए ब्लडलाइन के हमले से बचाने नहीं आए थे। संभव है कि दिग्गज इस वजह से रेंस से नाराज हो और उन्होंने बिना बिताए अपना फोन नंबर बदल लिया हो।