WWE SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते अच्छा एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) नज़र नहीं आए लेकिन उनका कोडी रोड्स के साथ जबरदस्त वीडियो पैकेज जरूर देखने को मिला। यही नहीं, ब्लू ब्रांड में कुछ बेहतरीन मुकाबलों का भी आयोजन किया गया। साथ ही, भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE SmackDown में जियोवानी विंची को जॉबर के रूप में बुक किया जाने वाला है?
जियोवानी विंची को SmackDown में अपने पहले मैच में अपोलो क्रूज़ के खिलाफ केवल 5 सेकेंड्स में हार मिली थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हुआ। इस बार जियोवानी ने मैच में अपोलो पर दबदबा जरूर बनाया लेकिन उन्होंने विंची को एक बार फिर रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।
जियोवानी विंची को मिली लगातार दो हार के बाद उनकी बुकिंग पर सवाल खड़े होने लगे हैं। ऐसा लग रहा है कि जियोवानी को आने वाले समय में भी इस तरह की ही बुकिंग मिल सकती है। इस स्थिति में वो ब्लू ब्रांड में केवल एक जॉबर बनकर रह जाएंगे।
4- WWE SmackDown में एंड्राडे और कार्मेलो हेज की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है
SmackDown में एंड्राडे और कार्मेलो हेज के बीच 5 मैचों की सीरीज देखने को मिली थी। पूर्व AEW सुपरस्टार ने 3-2 से यह सीरीज जीत ली थी। इसके बाद ऐसा लगा था कि उनकी ब्लू ब्रांड में कार्मेलो के साथ दुश्मनी का अंत हो चुका है। हालांकि, शायद अभी यह फिउड खत्म नहीं हुआ है।
बता दें, एंड्राडे को इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद कार्मेलो हेज ने बैकस्टेज उनकी हार का मजाक उड़ाया। इससे गुस्सा होकर एंड्राडे ने कार्मेलो पर हमला करते हुए ब्रॉल की शुरूआत कर दी और ऐसा लग रहा है कि यह राइवलरी अभी जारी रहने वाली है।
3- क्या WWE SmackDown में नेओमी और बेली दोनों को मिलेगा टाइटल मैच?
बेली और नेओमी ने इस हफ्ते SmackDown में टैग टीम मैच में नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन का सामना किया। इस मुकाबले में बेबीफेस स्टार्स में से जो भी अपनी टीम को जीत दिलाती, उन्हें WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलता। हैरानी की बात यह है कि बेली और नेओमी दोनों ने एक साथ नाया को पिन करके मैच जीता था।
अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले हफ्ते कंटेडर्स मैच होना है। देखा जाए तो अगर कंपनी को WWE विमेंस चैंपियन जैक्स को एक चैलेंजर देना होता तो वो इस हफ्ते SmackDown में हुए टैग टीम मैच के जरिए दे सकती थी। इस बात की संभावना है कि अगले हफ्ते नेओमी vs बेली मैच का किसी तरह बिना किसी नतीजे के अंत हो सकता है। इसके बाद इन दोनों को ही नाया जैक्स के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है।
2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स को आखिरकार धोखा देंगे केविन ओवेंस?
केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुए फिउड के दौरान उनके खिलाफ हील टर्न लेने के संकेत दिए थे। हालांकि, उस वक्त केविन ने किसी तरह खुद को रोक लिया था। मौजूदा समय में कोडी ने रोमन रेंस के साथ टीम बना ली है और ओवेंस को यह चीज़ बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।
प्राइजफाइटर ने इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर पर स्टील चेयर से अटैक करने के संकेत भी दिए थे। इस वजह से कोडी रोड्स को सावधान रहने की जरूरत है। संभव है कि केविन आने वाले समय में कोडी के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने को लेकर उनपर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं।
1- रोमन रेंस Bad Blood में टैग टीम मैच के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जाने वाले हैं?
रोमन रेंस और कोडी रोड्स का जॉर्जिया टेक के स्टेडियम में आमना-सामना हुआ। इस दौरान रोमन ने कोडी से Bad Blood में उनका साथ देने का दावा किया। इसके साथ ही रेंस ने इस दौरान रोड्स से अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर दिए थे।
इस वजह से ऐसा लग रहा है कि असली ट्राइबल Bad Blood के बाद अमेरिकन नाईटमेयर के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं। बता दें, Bad Blood के बाद अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel है। यह इवेंट बड़े मैचों के आयोजन के लिए जाना जाता है और संभव है कि इस शो में इन दो बड़े स्टार्स के बीच तीसरा मैच कराया जा सकता है।