इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। जॉन सीना बहुत समय बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वापसी की और दिखाया कि उन्हें इतना शानदार सुपरस्टार क्यों कहा जाता है। शो के मेन इवेंट में उनका मैच एजे स्टाइल्स के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने जीत हासिल करते हुए फास्टलेन के मेन इवेंट में जगह बनाई। इसके अलावा द उसोज़ और न्यू डे के बीच फिउड की शुरूआत एक बार हुई। इस बार एक खास बात जो देखने वाली थी कि न्यू डे हमेशा की तरह मजाक के मूड में नजर नहीं आए और उन्होंने एक अलग ही रूप दिखाया। सैमी जेन और बैरन कॉ़र्बिन के बीच एक दमदार सिंगल्स मैच देखने को मिला, जिसमें केविन ओवंस दखल नहीं दे पाए। अगले हफ्ते होने वाला एपिसोड फास्टलेन से होने वाला आखिरी एपिसोड होगा और उसमें भी काफी धमाकेदार चीजें देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पीपीवी में होने वाले चैंपियनशिप मैच को बुक करना का वो आखिरी मौका होगा। इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स: