5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Kevin Owens, Bloodline,
WWE SmackDown में जमकर बवाल हो सकता है (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Surprises Can Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते एक बार फिर शानदार एपिसोड देखने को मिल सकता है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के लिए दो बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। इसके अलावा यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड में क्या करने वाले हैं। उम्मीद है कि इस शो में कुछ सरप्राइज बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE SmackDown में एंड्राडे को लगातार दूसरी हार मिल सकती है

एंड्राडे को पिछले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। अब पूर्व AEW सुपरस्टार को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सिंगल्स मैच में कार्मेलो हेज का सामना करना है। कार्मेलो द्वारा पिछले हफ्ते एंड्राडे की हार का मजाक उड़ाए जाने के बाद इस मुकाबले को बुक किया गया है।

एंड्राडे ने अभी तक हेज के खिलाफ फिउड में 3-2 की बढ़त बना रखी है। संभव है कि कंपनी इस राइवलरी को जारी रखने के लिए कार्मेलो हेज को जीत के लिए बुक कर सकती है। देखा जाए तो यह एंड्राडे की लगातार दूसरी हार होगी और उनका कार्मेलो के खिलाफ फिउड भी 3-3 की बराबरी पर आ जाएगा।

4- WWE SmackDown में बेली को हरा सकती हैं नेओमी

पिछले हफ्ते बेली और नेओमी ने नाया जैक्स को एक साथ पिन करके टैग टीम मैच जीता था। अब इस हफ्ते के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नंबर वन कंटेंडर्स मैच बुक कर दिया गया है। इस मुकाबले के विजेता को नाया के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।

देखा जाए तो बेली को डैमेज कंट्रोल से अलग होने के बाद से ही टॉप स्टार के रूप में बुक किया जा रहा है। हालांकि, नेओमी भी बेहतरीन सुपरस्टार हैं और वो अतीत में विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। यही कारण है कि रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर SmackDown में रोल मॉडल को हराते हुए टाइटल मुकाबले में जगह बना सकती हैं।

3- WWE SmackDown में एलए नाइट खुद अपने यूएस टाइटल के लिए चैलेंजर की मांग कर सकते हैं

जैसा कि हमने बताया कि एलए नाइट ने पिछले हफ्ते SmackDown में एंड्राडे को हराकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की थी। देखा जाए तो एलए फाइटिंग चैंपियन साबित हुए हैं और वो नियमित रूप से अपना टाइटल डिफेंड कर रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में ओपन चैलेंज भी दिया था।

यही कारण है कि नाइट अपने अगले चैलेंजर के लिए शायद ही ज्यादा इंतजार करना चाहेंगे। वो इसी हफ्ते SmackDown में अपने अगले चैलेंजर की मांग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार मेगास्टार की बादशाहत को चुनौती देने के लिए सामने आता है।

2- केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन WWE SmackDown में ब्लडलाइन को टैग टीम चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं

केविन ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के साथ मिलकर ब्लडलाइन का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सामना किया था। हालांकि, इस मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था। इसके बाद कोडी रोड्स ने आकर केविन को हील फैक्शन के हमले से बचाया था।

देखा जाए तो ब्लडलाइन ने ओवेंस के साथ दुश्मनी जारी रखकर बड़ी गलती कर दी है। संभव है कि द प्राइजफाइटर हील फैक्शन को झटका देने के लिए इस हफ्ते SmackDown में अपने टैग टीम पार्टनर रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि सोलो सिकोआ ब्लू ब्रांड में टामा टोंगा और टांगा लोआ को बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करने की इजाजत देते हैं या नहीं।

1- रोमन रेंस WWE SmackDown में जे उसो की आईसी चैंपियनशिप जीत के बारे में बात कर सकते हैं

जे उसो ने Raw के आखिरी एपिसोड में आईसी चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। जे के चैंपियन बनने की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा हो रही है। संभव है कि रोमन रेंस भी इस हफ्ते SmackDown में मेन इवेंट जे के ऐतिहासिक जीत को लेकर बात करते हुए चौंका सकते हैं।

रोमन इस दौरान अपने भाई को चैंपियन बनने की बधाई देकर उनके साथ रिश्ते सुधारने की पहल कर सकते हैं। इस स्थिति में जे उसो के मन में रेंस के प्रति कड़वाहट कम हो सकती है। वहीं, असली ट्राइबल चीफ ब्लू ब्रांड में जे के टाइटल जीत के बारे में बात करने के अलावा Bad Blood में होने वाले अपने मैच को हाइप करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now