#4 ओटिस के लिए वैलेंटाइन की रात बेकार गई
Ad

पिछले कुछ समय से डॉल्फ जिगलर, मैंडी रोज और ओटिस के बीच लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन देखने को मिल रही थी। इन रेसलर्स के बीच चल रही कहानी को फैंस ने भी काफी पसंद किया। कुछ समय पहले ये तय हुआ कि ओटिस वैलेंटाइन डे पर मैंडी के साथ डेट पर जायेंगे।
Ad
इस हफ्ते वह शो में काफी खुश नजर आ रहे थे। वह डेट पर थोड़ी देरी से पहुंचे और इस वजह से उन्हें काफी बुरा भी लगा क्योंकि तबतक जिगलर वहां आ चुके थे। वो मैंडी के साथ बैठे थे और जब ओटिस ने ये सब देखा तो वह मायूस हो गए और वहां से चले गए।
अब आने वाले समय में इन दोनों रेसलर्स के बीच हमें एक शानदार दुश्मनी दिख सकती है। शायद इसका अंत ओटिस की जीत के साथ हो और फिर वह बिना किसी चिंता के मैंडी रोज के साथ डेट पर जाएं।
Edited by Mayank Mehta