SmackDown Things Subtly Told: WWE SmackDown का इस हफ्ते दिलचस्प एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैमी ज़ेन के साथ मनमुटाव खत्म हो गया। इसके अलावा एक नई चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की गई। साथ ही, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की दुश्मनी हिंसक तरीके से आगे बढ़ी। ब्लू ब्रांड में हुई जबरदस्त चीजों के अलावा भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।5- क्या WWE SmackDown में DIY टूटने वाली है? View this post on Instagram Instagram PostDIY (जॉनी गार्गानो-टॉमैसो चैम्पा) के रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो चुकी है। टॉमैसो ने इस हफ्ते SmackDown में जॉनी के मोटर सिटी मशीन गन्स के साथ बात करने को लेकर नाराजगी जताई थी। इसके अलावा चैम्पा ने इसी शो में जॉनी को टैग दिए बिना अपने दम पर ही प्रिटी डेडली को हरा दिया था।टॉमैसो चैम्पा मैच के बाद भी गार्गानो से नाराज दिखाई दिए थे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि DIY टूटने वाली है। अगर यह टीम MCMG से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहती है तो संभव है कि चैम्पा, जॉनी गार्गानो पर हमला करके उनके साथ दोस्ती का अंत कर सकते हैं।4- क्या टिफनी स्ट्रैटन WWE में जॉबर बन चुकी हैं? View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन के पास विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस है। टिफनी कई मौकों पर इस ब्रीफकेस में मौजूद कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने की नाकाम कोशिश भी कर चुकी हैं। हालांकि, स्ट्रैटन को WWE द्वारा SmackDown में कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है।टिफनी स्ट्रैटन ने इस हफ्ते SmackDown में नाया जैक्स के साथ मिलकर बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में बियांका ने टिफनी को पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस हार के साथ ही स्ट्रैटन की लूजिंग स्ट्रीक जारी है। यही कारण है कि यह सवाल खड़ा होता है कि क्या टिफनी स्ट्रैटन WWE में जॉबर बन चुकी हैं।3- ट्रिपल एच के पास WWE में विमेंस मिड कार्ड डिवीजन के लिए बड़े प्लान हैं View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच पर विमेंस डिवीजन को सही तरह बुक नहीं करने के आरोप लग चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच ने इस चीज में सुधार करने की तरफ कदम बढ़ा लिया है। इस हफ्ते SmackDown में निक एल्डिस ने विमेंस यूएस चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया।देखा जाए तो यह WWE द्वारा उठाया गया ऐतिहासिक कदम है। इस टाइटल के आने से ब्लू ब्रांड के मिड कार्ड डिवीजन में रोमांच बरकरार रहेगा। अब यह देखना रोचक होगा कि कौन सी सुपरस्टार पहली विमेंस यूएस चैंपियन बन पाती हैं।2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स ले सकते हैं रैंडी ऑर्टन का बदला View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस पिछले काफी समय से रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला करते हुए आ रहे हैं। रैंडी ने इस चीज का बदला लेने के लिए इस हफ्ते SmackDown में ओवेंस को ललकारा। हालांकि, केविन ने आकर एक बार फिर ऑर्टन पर खतरनाक अटैक कर दिया। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा।बता दें, कोडी रोड्स भी वाइपर के साथ हॉस्पिटल गए थे। ऐसा लग रहा है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह से रैंडी ऑर्टन काफी समय तक WWE में नज़र नहीं आएंगे। इस स्थिति में कोडी रोड्स SmackDown में रैंडी का केविन ओवेंस से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।1- WWE में वॉरगेम्स मैच के लिए दो रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर्स का कराया जाएगा डेब्यू? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ को वन-ऑन-वन मैच के लिए चैलेंज किया। हालांकि, सोलो ने रोमन के ग्रुप के खिलाफ वॉरगेम्स मैच लड़ने में दिलचस्पी दिखाई। सिकोआ को लगा कि सैमी ज़ेन इस मुकाबले में उनकी टीम के 5वें मेंबर होंगे। हालांकि, सैमी ने ट्राइबल चीफ पर अटैक करके रेंस की टीम में होने की बात साफ कर दी।रिपोर्ट्स की माने तो द रॉक इस साल Survivor Series का हिस्सा नहीं होंगे। रॉक के नहीं होने की वजह से सोलो सिकोआ अपने फैक्शन में किसी रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर का डेब्यू करा सकते हैं। रोमन रेंस भी अपने परिवार के किसी सदस्य की अपने ग्रुप में 5वें मेंबर के रूप में एंट्री करा सकते हैं। इसके बाद इन दोनों फैक्शन के बीच Survivor Series में WarGames मैच देखने को मिल सकता है।