इस बार की स्मैकडाउन कई लोगों के लिए अच्छी तो कई लिए औसत रही। इसका मेन इवैंट था क्रिस जैरीको vs डीन एम्ब्रोज़। लड़ाई में क्रिस की जीत हुई, पर मैच के बाद डीन ने क्रिस की काफी पिटाई की। इसके बाद टीवी दर्शकों के लिए शो ऑफ एयर हो गया। लेकिन अरेना में मौजूद दर्शकों के लिए शो खत्म नहीं हुआ। इसके बाद द क्लब डीन पर हमला करने आ गए, और उन्होने डीन को काफी पीटा। फिर यहाँ रोमन रेन्स की एंट्री हुई, उन्होने पूरी रिंग को साफ कर दिया। उसके बाद वहाँ सैथ रॉलिन्स भी आए, उन्होने रेन्स पर हमला किया, वो रेन्स को पेडिग्री देने वाले थे, पर तभी रेन्स ने उन्हे सुपरमैन पंच मार दिया। उसके बाद वहाँ डीन का फिर जैरीको के साथ सामना हुआ। जैरीको ने अंत में डीन से हाथ मिलाने की कोशिश की, पर डीन ने लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए जैरीको को डर्टी डीड्स दे दी।