#2 ब्रे वायट के लिए अलग प्लान
Ad
Ad
इस प्रोमो के आने के बाद से ही फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रे वायट जल्द वापसी करने वाले हैं और वो भी एक नए अवतार में। इसकी वजह से कंपनी ने मैट और जैफ हार्डी को टैग टीम चैंपियन बना दिया ताकि मैट और ब्रे के बीच की कहानी को हवा ना मिले। जब हार्डी बॉयज़ एक चैंपियन बन गए हैं तो वो एक साथ ही रहेंगे, और इसलिए एक बात तो तय है कि ब्रे वायट इस कहानी का हिस्सा नहीं होंगे।
ये ज़रूर मुमकिन है कि मैट और ब्रे आनेवाले समय में एक दूसरे से लड़ेंगे लेकिन वो हाल फिलहाल में तो नहीं होगा क्योंकि इन दोनों के पास अपनी कहानियां होंगी और दोनों ही अपनी कहानियों को बेहतर बनाने के बाद ही एक दूसरे से लड़ेंगे। एक ज़बरदस्त कहानी और बेहतर किरदार सबके लिए अच्छे होंगे, क्योंकि उससे बिज़नस को फायदा होगा।
Edited by PANKAJ JOSHI