WrestleMania 33 के बाद हुई SmackDown की व्यूवरशिप में काफी इज़ाफा हुआ

WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक, रैसलमेनिया के बाद हुई स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप में इजाफा हुआ है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार के स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.885 मिलियन व्यूवर्स रही, जबकि पिछले हफ्ते आंकड़ा 2.698 मिलियन था। इस हफ्ते की व्यूवरशिप स्मैकडाउन लाइव की साल 2017 की सबसे ज्यादा व्यूवरशिप थी। 31 जनवरी 2017 को 2.817 लोगों ने स्मैकडाउन को देखा था, इस बार संख्या 2.885 मिलियन रही। 31 जनवरी को हुई स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स का सामना डीन एम्ब्रोज़ से मेन इवेंट मैच में हुआ था। रैसलमेनिया के बाद हुआ ये पहला स्मैकडाउन एपिसोड था। इस एपिसोड में फैंस स्टार्स के डैब्यू और वापसी के इंतजार में थे और उन्हें निराशा भी हाथ नहीं लगी। 'परफेक्ट 10' टाय डिलिंजर और द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल 'शिंस्के नाकामुरा' ने शो में डैब्यू किया। टाय डिलिंजर ने अपने डैब्यू मैच में कर्ट हॉकिंस को हराया तो वहीं नाकामुरा ने सिर्फ रिंग में डैब्यू किया। देखना मजेदार होगा कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में इजाफा हो पाएगा या नहीं। वहीं अगले हफ्ते सुपरस्टार शेकअप होने वाला है, ऐसे में स्मैकडाउन में कोई रॉ का बड़ा स्टार आ सकता है या फिर नया डैब्यू देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से स्मैकडाउन काफी शानदार हो सकता है। अगले हफ्ते से रॉ और स्मैकडाउन दोनों शोज़ की प्रोग्रामिंग में बदलाव देखने को मिलेगा। अफवाहें सामने आई हैं कि एजे स्टाइल्स, द न्यू डे, शार्लेट, द मिज़, एलैक्सा ब्लिस ब्रैंड स्विच कर सकते हैं। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस अगले हफ्ते की WWE प्रोग्रामिंग को लेकर एक्साइटेड होंगे क्योंकि रॉ और स्मैकडाउन में कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलने की पूरी संभावना है। स्मैकडाउन के पास रैंडी ऑर्टन और नेओमी के रूप में नए मैन्स और विमेंस चैंपियन हैं, इन स्टार्स के लिए भी नहीं कहानी जल्द शुरु हो सकती है। वहीं फैंस को नाकामुरा रिंग में लड़ते हुए भी नजर आ सकते हैं।