मनी इन द बैंक का काउंटडाउन शुरु हो गया है। मैंस के इस जबरदस्त मैच के लिए सात सुपरस्टार्स ने क्वालीफाइ कर लिया है लेकिन एक स्थान अभी भी खाली है। जिसके लिए स्मैकडाउन में अगले हफ्ते के लिए बड़ा मैच एलान कर दिया है। जबकि विमेंस डिवीज मे भी एक मैच होना है।
सुपरस्टार शेकअप के बाद समोआ जो को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया, लेकिन ब्लू ब्रांड के पुश से पहले उनका मैच रोमन रेंस के खिलाफ बैकलैश में हुआ। हालांकि समोआ जो को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब एक साल बाद उन्हें बड़ा पुश मिल रहा है। समोआ जो का मैच डेनियल ब्रायन के दुश्मन बिग कैसे के खिलैफ होने वाला है। बिग कैस को भी ब्रायन के खिलाफ बैकलैश में हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि समोआ जो और बिग कैस में से मनी इन द बैंक के लिए आखिरी स्थान कौन भरता है। कयास लगाया जा रहा है कि ब्रायन इस मैच में दखल दे सकते हैं।
इसके अलवा विमेंस में बिली के और लाना का मैच तय किया गया है। लाना के पति रुसेव पहले ही MITB के लिए क्वालीफाई किया है। इस हफ्ते लाना ने साफ किया कि वो ये MITB को जीतना चाहती है। बिली के की साथी पेटन रॉयस को हार का सामना करना पड़ा था उम्मीद होगी कि बिली के इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करे।
खैर, जैसे जैसै MITB करीब आ रहा है, सुपरस्टार्स के नामों से पर्दा उठते जा रहा है, देखना होगा कि मैंस में आखिरी स्थान कौन हासिल करता है जबकि विमेंस में किसको टिकेट मिलता है।