इस हफ्ते स्मैकडाउन के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन की व्यूवरशिप 2.481 मिलियन रही हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउऩ की व्यूवरशिप 2.493 मिलियन थी। यानि की पिछले हफ्ते के मुकाबले 12,000 व्यूवर की भारी कमी आई हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी को देखते हुए ही इस हफ्ते स्मैकडाउन बिल्ड किया गया था। इस एपिसोड में सबसे ज्यादा विमेंस डिवीजन में रॉयट का मैच, नाकामुरा और केविन ओवंस मैच और डेनियल ब्रायन का ओवंस और सैमी के टैग टीम में दूसरे रैफरी बनने का एलान था। पिछले हफ्ते के एपिसोड में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स नहीं थे। लेकिन इस हफ्ते उन्होंने वापसी की। इनकी उपस्थिति व्यूवरशिप में कुछ नहीं कर पाई। दिसंबर के महीने में इस हफ्ते व्यूवरशिप स्मैकडाउन की सबसे कम रही है। पिछले दो हफ्ते से लगातार स्मैकडाउऩ की व्यूवरशिप में उछाल आ रहा था। अक्टूबर के बाद से ये पहला हफ्ता है जब सबसे कम व्यूवरशिप रही हैं। हालांकि स्मैकडाउन का अगले हफ्ते क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी हैं। और यहां व्यूवरशिप बढ़ने की पूरी उम्मीद है। साथ ही अगले हफ्ते स्मैकडाउऩ की व्यूवरशिप भी पीपीवी के कारण आगे रहेगी। इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में नाकामुरा और केविन ओवंस का मैच था। इसके अलावा द उसोज का मुकाबला रुसेव और इंग्लिश के साथ साथा। यूएस चैंपियन बैरन कॉर्बिन का मुकाबला भी डॉल्फ जिगलर के साथ था। अब सभी की नजरें क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में है। यहां पर टैग टीम मैच ओवंस, सैमी VS नाकामुरा, ऑर्टन के बीच होगा। साथ ही WWE चैंपियनशिप मैच भी होगा।