बस कुछ ही समय में स्मैकडाउन होने वाली है। ये एलिमिनेशन चैंबर से पहले का आखिरी एपिसोड होगा। इस हफ्ते रॉ में हमें कई शानदार चीज़ें देखने को मिली, वैसा ही स्मैकडाउन में होगा।ये भी पढ़ें: लैसनर की धुनाई और ऐज की पत्नी को RKO पड़ने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आयाएलिमिनेशन चैंबर को ख़ास बनाने के लिए WWE को ब्लू ब्रांड में भी कुछ शानदार करना होगा, तभी जाकर फैंस इस पे-पर-व्यू को एन्जॉय कर पाएंगे। WWE स्मैकडाउन में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग जैसे रेसलर्स का भी इस्तेमाल करके एलिमिनेशन चैंबर को शानदार बना सकती है जो इस शो में लड़ने के लिए बुक नहीं हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते की स्मैकडाउन में क्या क्या देखने को मिल सकता है।#5 गोल्डबर्ग सेटेलाइट के जरिये नजर आएं, द फीन्ड उनपर हमला कर देंHere was the end folks. Glad Fiend isn’t the champ but man Goldberg getting lots of title runs for a month.... pic.twitter.com/fkVEqZXOTY— Travis Ⓐ 🐇🕳 (@narchy4all) February 27, 2020द फीन्ड सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत ही टाइटल सीन से दूर कर दिया गया। उन्होंने रेसलमेनिया के लिए जॉन सीना को चैलेंज किया मगर उनपर हमला नहीं किया। फीन्ड का किरदार इससे पूरा अलग है। रेसलर्स के मन में उनके नाम का डर होना चाहिए।स्मैकडाउन में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस के साथ होने वाले रेसलमेनिया मैच को प्रमोट करने के लिए आ सकते हैं। इस सैगमेंट के दौरान द फीन्ड उनपर हमला कर सकते हैं। इससे उनके किरदार को थोड़ा फायदा होगा और आगे चलकर दोनों के बीच एक बार फिर से मैच बुक हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं