WWE SmackDown 17 सितंबर 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस को पड़ी मार
रोमन रेंस को पड़ी मार

#3 बुरा: मेन इवेंट में हार्पर और रोवन का होना

शो के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन ने वापसी की थी और उन्होंने रोवन को लेकर प्रोमो किया था। इस दौरान उन पर पीछे से हार्पर ने हमला कर दिया था। उनके इस हमले के बाद रोमन रेंस ब्रायन की मदद के लिए आए थे, लेकिन रोवन और हार्पर ने उनको भी बुरी तरह से पीटा था।

शो में इस सैंगमेंट को मेन इवेंट में रखना काफी ज्यादा हैरानीभरा था क्योंकि रोवन और हार्पर कभी भी मेन इवेंट का हिस्सा नहीं रहे हैं। वहीं इससे बेहतर होता कि लैसनर और कोफी के सैगमेंट को मेन इवेंट का हिस्सा रख देते।

#4 अच्छा/बुरा: हैवी मशीनरी को धीरे-धीरे पुश देना

शो में हैवी मशीनरी का सामना बी टीम से हुआ था। पिछले कुछ समय से सिर्फ लोकल स्टार्स से मैच लड़ते नजर आ रहे थे। ऐसे में अब WWE ने आखिरकार उन्हें किसी फ्यूड में शामिल किया है। हैवी मशीनरी काफी टैलेंटेड टीम है और अगर WWE ने उन्हें अच्छे से पुश दिया तो वो जल्दी ही टैग टीम चैंपियंस भी बन सकते हैं।

Quick Links