सर्वाइवर सीरीज में चैंंपियन VS चैंपियन का मैच होता है। यानि की रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड के चैंपियन एक दूसरे का सामना करेंगे। टैग टीम चैंपियंस अगर फिट रहे तो वो दूसरे ब्रांड को टक्कर देते हैं।आज स्मैकडाउन में ऐसा कुछ देखने को मिला। द उसोज का मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में शेमस और सिजेरो के साथ होना हैं। लेकिन उसोज को लेकर बुरी खबर सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार आज हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में मैच के दौरान जे उसो चोटिल हो गए। स्मैकडाउऩ का शो आज फुल पैक था। उसोज का मैच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ था। द उसोज ने ये मैच एक हील की तरह जीता। काउंट आउट के जरिए इस मैच का नतीजा निकला। मैच तो वो हार गए लेकिन चैंपियनशिप बैल्ट उनके पास ही रही। इसके बाद जे उसो के लिए अच्छी खबर नहीं आई क्योंकि रिंग के बाहर चोप ब्लॉक के बाद उनके पांव में इंजरी आ गई। इस मैच को तब छोटा कर दिया जब जे उसो पांव को लेकर बाहर बैठ गए और रिंग के अंदर नहीं आ पाए। वहां मौजूद कई फैंस का कहना है कि जब जे वापस जा रहे थे तो उन्होंने पांव में क्लच लगाया था। I think Jay got really hurt by that chop block, Gable and Shelton wins by count out #SDLive#TagTeamTitlespic.twitter.com/OHEoUT2oa8 — Italo Santana (@BulletClubItal) November 7, 2017 ऐसा होने के लिए ये कोई अच्छा वक्त नहीं था। क्योंकि एक हफ्ते बाद सर्वाइवर सीरीज होगी। और वहां पर चैंपियन VS चैंपियन का मुकाबला होगा। शेमस और सिजेरो के साथ द उसोज का मुकाबला होना हैं। कल रॉ के एपिसोड में शेमस और सिजेरो ने सैथ और डीन को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि एक अच्छी बात ये है कि सर्वाइवर सीरीज के लिए अभी एक हफ्ते से ज्यादा का टाइम हैं। अगर जे को ज्यादा चोट आई तो कार्ड में बदलाव के लिए काफी टाइम मिल जाएगा।