इस हफ्ते हुए विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में जेम्स एल्सवर्थ ने लैडर पर चढ़कर ब्रीफकेस को उतरा और कार्मेला के हाथों में दे दिया। एल्सवर्थ की इस हरकत से पूरा विमेंस डिवीजन नाराज था और एक्शन लेने की बात कर रहा था। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने वापसी की और बड़ा फैसला लिया। इस हफ्ते के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने सभी मैच के कंटेंडर को रिंग में बुलाया साथ ही कार्मेला और जेम्स एल्सवर्थ भी वहां पहुंचे। ब्रायन से साफ किया जो भी मनी इन द बैंक में हुआ उसे ठीक नहीं था जिसके लिए अब वो फिर से मनी इन बैंक का रीमैच करवाना चाहते हैं। इतना कहते ही ब्रायन ने कार्मेला से ब्रीफकैस ले लिया। यानी अगले हफ्ते विमेंस डिवीजन में फैंस को फिर से मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिलेगा। .@WWEDanielBryan FINALLY found a solution... a SECOND Women's #MITB #LadderMatch will take place NEXT WEEK on #SDLive! @CarmellaWWE pic.twitter.com/DseY3txBzX — WWE (@WWE) June 21, 2017 इस दौरान जेम्स एल्सवर्थ और डेनियल ब्रायन के बीच कहासुनी भी हुई लेकिन ब्रायन के आगे जेम्स चुप हो गए। जेम्स ने ब्रायन की बेटी की बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जिसको सुनकर ब्रायन ने चेतवानी देते हुए जेम्स को कहा कि अगर चुप वो नहीं होते है तो वो उन्हें मारेंगे और उन्हें बाहर निकाल देंगे। Did @realellsworth really just insult @WWEDanielBryan's brand-new baby girl?! #SDLive #MITB pic.twitter.com/P4fmULhcQd WWE Universe (@WWEUniverse) June 21, 2017 वहीं अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में नेओमी अपने विमेंस चैंपियनशिप के खिताब को लाना के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इससे कयास लगाया जा रहा है कि ब्रीफकैस को लेकर ये सब प्लान किया गया है। दूसरी बार मनी इन द बैंक का ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है, जिसमें बैकी लिंच, नटालिया, शार्लेट, कार्मेला और टमिना हिस्सा लेंगी अब देखना होगा कि ब्लू ब्रांड में जब मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा तो क्या फिर से कोई बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा या फिर एक अच्छा अंत।