इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड ने रेटिंग में गिरावट के मामले में मंडे नाइट रॉ में जॉइन किया। जहां एक तरह रॉ के औसतन 2.87 मिलियन व्युयर्स थे, तो स्मैकडाउन में औसतन 2.3 मिलयन व्युवर्स। दोनों ही शो की रेटिंग इस साल की सबसे कम दर्ज हुई है। स्मैकडाउन की औसतन व्युरशिप ब्रांड स्पलिट के बाद से बढ़नी शुरू हुई। इससे पहले स्मैकडाउन की सबसे कम व्युरशिप 1.9 मिलियन थी, जोकि यूएसए में चुनाव के नतीजे के चक्कर में कम आई थी। तो वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन की सबसे ज्यादा रेटिंग ड्राफ्ट के बाद 28 दिसंबर को नोट हुई थी, जिस समय ब्लू ब्रांड(2.87 मिलियन) ने रेटिंग के मामले में रेड ब्रांड(2.85) को भी पछाड़ा था। 2017 के बाद से स्मैकडाउन की सबसे कम व्युरशिप पिछले हफ्ते के एपिसोड में 2.49 मिलियन दर्ज हुई थी। रॉ और स्मैकडाउन के पिछले दो हफ्तों की रेटिंग की औसत निकाली जाए, तो इसकी रेंज 2.5 मिलियन से 3.1 मिलियन थी। इस हफ्ते स्मैकडाउन में जिंदर महल ने बैकलैश में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच को बिल्ड किया और इसके अलावा केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए बड़ा मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के बीच रीमैच देखने को मिला था, तो ब्रीजांगो स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे, ऑर्टन ने एरिक रोवन को नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच में हराया था और उसके बाद जिंदर महल ने आकर ऑर्टन के ऊपर हमला किया और उनकी चैंपियनशिप लेकर भाग गए। WWE की अबतक की बुकिंग को देखे तो अगले हफ्ते भी स्मैकडाउन और रॉ की रेटिंग में ज्यादा इजाफा नहीं होने वाला और परिणाम स्वरूप अगले हफ्ते रेटिंग में और गिरावट देखने को मिल सकती है। विंस मैकमैहन और दूसरे WWE ऑफिशियल्स ने पहले ही कहा है कि वो रेटिंग और टीवी व्युयरशिप में दिलचस्प नहीं है, इसलिए WWE इन गिरावट पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे।