SmackDown में WWE दिग्गजों ने जीता था फैंस का दिल, अब भविष्य पर अपडेट; आगे भी आएंगे नज़र?

WWE SmackDown में दिग्गज आए थे नजर (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown में दिग्गज आए थे नजर (Photos: WWE.com)

WWE Legends Future Appearance: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) पिछले हफ्ते हुए एपिसोड के चलते पांच साल बाद USA नेटवर्क पर वापस आया था। इस पल का आनंद लेने और फैंस को खुशी देने के प्रयास में कई दिग्गजों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई थी। विकी गुरेरो (Vickie Gurrero), टेडी लॉन्ग और रॉब वैन डैम के नजर आने के बाद अब इनके भविष्य का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। इसमें मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी के पास इन्हें लगातार आगे इस्तेमाल करने को लेकर कोई प्लान नहीं है। इन दिग्गजों के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर है।

इसका यह अर्थ नहीं है कि वह नजर नहीं आएंगे। विकी तो पिछले हफ्ते हुए SmackDown के बाद एक सैगमेंट में नजर आई थीं। उन्होंने अगले SmackDown एपिसोड के लिए एक मैच का सुझाव भी दिया था, जिसे जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने मान लिया था और यह मैच अब देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बुकर टी और उनकी पत्नी तथा पूर्व WWE सुपरस्टार शार्मेल भी फैंस के बीच मौजूद थीं। वहीं रॉन सिमंस और बॉबी रूड तथा विलियम रीगल भी दिखाई दिए थे। रीगल और रूड अब भी कंपनी में बैकस्टेज काम करते हैं।

इस शो की शुरूआत एक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टील केज मैच से हुई थी, जिसमें कोडी रोड्स अपनी चैंपियनशिप को सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। इस मैच को रोड्स ने जीता, जिसके बाद द न्यू ब्लडलाइन ने आकर रोड्स पर हमला किया था। इसके चलते रोमन रेंस की वापसी हुई थी, तथा उन्होंने पूरे ब्लडलाइन की हालत खराब कर दी थी। इसको देखते हुए सोलो सिकोआ और जेकब फाटू ने Bad Blood 2024 में एक टैग टीम मैच के लिए रोमन रेंस को चैलेंज कर दिया था। यह मैच भी शो के खत्म होते होते कंफर्म हो गया था।

WWE SmackDown में Bad Blood 2024 के लिए कैसे कंफर्म हुआ टैग टीम मैच?

सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के चैलेंज का जवाब देने के लिए रोमन रेंस SmackDown शो के आखिरी सैगमेंट में नजर आए थे। उन्होंने कहा कि उनको किसी की जरूरत नहीं है, खासकर कोडी रोड्स की तो बिल्कुल जरूरत नहीं है। इतना सुनने के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स रिंग में आ गए थे। इसके बाद सोलो और जेकब रिंगसाइड आए और फिर पलक झपकते ही रोमन ने इस टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था। इसके कुछ पलों के बाद कोडी ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करके इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। अब देखना होगा कि यह मुकाबला कैसा होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now